मुजफ्फरपुर : एमआइटी के छात्रों व स्थानीय लोगों के बीच हुए विवाद के बाद पुलिस को दोनों पक्षों को समझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमला बोलने के लिए आतुर थे.
उस वक्त पुलिस की संख्या भी काफी कम थी. फिर भी पुलिस दो तरफ होकर किसी तरह आक्रोशितों को समझा कर शांत करायी. इसके बाद लक्ष्मी चौक स्थित पेट्रोल पंप के सामने वाली गेट से पुलिस ने एमआइटी परिसर में दाखिल होने का प्रयास किया.
गेट पर दर्जनों की संख्या में मौजूद एमआइटी के छात्रों ने नगर डीएसपी पर पथराव कर दिया. इसके बाद नगर डीएसपी व अन्य पुलिसकर्मियों को वापस होना पड़ा. कुछ देर बाद नगर डीएसपी ने प्राचार्य को फोन कर गेट पर बुलाया.
नगर डीएसपी, प्रशिक्षु आइपीएस सहित अन्य पुलिसकर्मी हेलमेट व सेफ्टी जैकेट पहन कर परिसर में दाखिल हुए. अंदर जाने से पहले पुलिस काफी सहमी हुई थी. काफी हिम्मत जुटाकर पुलिस अंदर गयी. छात्रों ने मैदान में पुलिस को वार्ता के लिए बुलाया. लेकिन,वहां अंधेरा होने के कारण पुलिस वहां नहीं गयी. इसके बाद शिक्षकों की पहल पर एमआइटी के पांच छात्रों को वार्ता के लिए बुलाया गया.
ब्रह्मपुरा पुलिस की लापरवाही से मामला बिगड़ा : सिटी एसपी लक्ष्मी चौक स्थित प्रकाश कुमार की मीट दुकान में पहुंचे. उन्होंने क्षतिग्रस्त दुकान का जायजा लिया. दुकानदार ने बताया कि रविवार की शाम कुछ छात्र उनकी दुकान पर मटन खाने पहुंचे थे. पहले दो प्लेट मटन मंगवाया.
इसके बाद छात्रों ने एक प्लेट को वापस कर दिया. एक प्लेट मटन आने के बाद फिर से हाफ करने को कहा. जब दुकानदार हाफ प्लेट मटन करने के लिए उठाया इस पर छात्र आक्रोशित हो गये.
उसने गाली गलौज करनी शुरू कर दी. हमलोगों के साथ मारपीट की. दुकानदार ने पुलिस व प्राचार्य से मामले की शिकायत की. प्राचार्य ने उनकी दुकान पर पहुंच कर अब से ऐसी शिकायत नहीं होने का आश्वासन दिया. लेकिन, दुकानदार का आरोप था कि पुलिस से जब उन्होंने शिकायत की तो उन्होंने कहा कि मामला समाप्त हो गया है, अब शिकायत नहीं कीजिये.
मंगलवार को अचानक शाम को एमआइटी के दर्जनों छात्र उनकी दुकान पर पहुंच कर तोड़-फोड़ करने लगे. कहने लगे कि शिकायत करने का अंजाम भुगतना पड़ेगा. दुकानदार व उनके भाई पर हमला बोल दिया. दुकान में रखी कुर्सी व टेबल तोड़ दी. इधर, एमआइटी के छात्रों का आरोप था कि वह जब परीक्षा देकर लौट रहे थे तो स्थानीय लोगों ने एमआइटियंस होने की बात पूछ कर मारपीट की. इसमें कुछ छात्र घायल हो गये.
सीसीटीवी फुटेज से आरोपितों को किया जायेगा चिह्नित : एमआइटी छात्रों व स्थानीय लोगों के बीच भिड़ंत मामले में पुलिस आरोपितों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
लक्ष्मी चौक से लेकर एमआइटी के गेट तक पुलिस कैंप कर रही है. सिटी एसपी ने बताया कि एमआइटी परिसर में बुधवार को पुलिस छात्रों के साथ बैठक करेगी. इसमें आये दिन होने वाली इस तरह की घटना से निजात को लेकर चर्चा होगी. दोषियों को चिह्नित करने का काम शुरू कर दिया गया है. दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.