मुजफ्फरपुर : पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी का नये सिरे से गठन
सुनील कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर :... नक्सली संगठन ने केंद्र सरकार की समर्पण नीति के विरोध में नये सिरे से पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी का गठन किया है. संगठन में युवकों की बहाली मानदेय पर की जा रही है. आंध्र और ओडिसा के जोनल कमेटी ने बिहार सहित देश के सभी राज्यों में संगठन में भर्ती […]
सुनील कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर :
नक्सली संगठन ने केंद्र सरकार की समर्पण नीति के विरोध में नये सिरे से पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी का गठन किया है. संगठन में युवकों की बहाली मानदेय पर की जा रही है. आंध्र और ओडिसा के जोनल कमेटी ने बिहार सहित देश के सभी राज्यों में संगठन में भर्ती के लिए अपील भी की है. विशेष शाखा ने उत्तर बिहार के सभी प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी को पूरे मामले से अवगत कराते हुए सतर्कता बरतने की हिदायत दी है. नक्सली इलाके में नजर रखने के साथ ही चिह्नित नक्सलियों के गतिविधि पर भी निगाह रखने का निर्देश जारी किया गया है
कमजोर हो रहे संगठन में जान डालने की कोशिश
इधर,नक्सली संगठन के नेताओं की लगातार हो रही गिरफ्तारी और केंद्र सरकार की समर्पण नीति से नक्सली नेता बौखला गये हैं. यहीं नहीं, पीएलजीए में भर्ती होनेवाले युवकों के परिवार को सुरक्षा और चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराये जाने का भी प्रलोभन दिया जा रहा है.
आंध्र-ओड़िशा जोनल कमेटी ने की अपील
विशेष शाखा के अनुसार,आंध्र-ओडिसा बॉर्डर स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता जगनबंधु ने बिहार सहित देश के सभी राज्यों के नक्सली संगठनों से भर्ती कराने की अपील की है. प्रवक्ता के अपील के बाद नक्सली संगठन सक्रिय हो गये है. युवकों को नयी पार्टी में युवकों को भर्ती कराना भी शुरू कर दिया है.
