मुजफ्फरपुर : चाकू लगने से हुई शिक्षक की मौत

मुजफ्फरपुर : साहू रोड स्थित होटल न्यू प्रिंस में मंगलवार की दोपहर पुलिस ने छापेमारी कर अलग-अलग कमरों से आपत्तिजनक स्थिति में चार प्रेमी युगल को पकड़ा है. कमरे से पुलिस को शक्तिवर्धक दवा व कंडोम के पैकेट भी मिले हैं. वहीं, एक अन्य कमरे से बंगाल की चार लड़कियों को पूछताछ के लिए थाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2019 6:46 AM

मुजफ्फरपुर : साहू रोड स्थित होटल न्यू प्रिंस में मंगलवार की दोपहर पुलिस ने छापेमारी कर अलग-अलग कमरों से आपत्तिजनक स्थिति में चार प्रेमी युगल को पकड़ा है. कमरे से पुलिस को शक्तिवर्धक दवा व कंडोम के पैकेट भी मिले हैं. वहीं, एक अन्य कमरे से बंगाल की चार लड़कियों को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया है.

देर शाम तक सभी के नाम-पते का सत्यापन होता रहा. छापेमारी टीम होटल के मैनेजर रोहित व एक स्टाफ को गिरफ्तार कर नगर थाने में पूछताछ कर रही है. होटल न्यू प्रिंस, रंजीत चौहान का बताया जा रहा है. पुलिस होटल के कागजात की जांच कर रही है. रंजीत चौहान वर्तमान में शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में हत्या के मामले में सजा काट रहा है. मामले में देर रात तक प्राथमिकी की कवायद जारी थी.
एसएसपी मनोज कुमार को सूचना मिली थी कि होटल न्यू प्रिंस में देह व्यापार चल रहा है. सूचना मिलने के बाद नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन, नगर थानेदार धनंजय कुमार व महिला थानेदार ज्योति कुमारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर छापेमारी के लिए भेजा गया. वहां से चार प्रेमी युगल को बरामद किया गया. रजिस्टर में जो नाम पता दर्ज था, पकड़े गये युवक-युवती के नाम से अलग पाया गया. इसके बाद मैनेजर व स्टाफ को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की गयी.
– कैटरिंग का काम करती हैं बंगाल की चारों लड़कियां!
होटल के एक कमरे से बरामद बंगाल की चारों लड़कियों ने कैटरिंग का काम करने की बात पुलिस को बतायी है. उनका कहना है कि बंगाल की 14-15 लड़कियां शहर में हैं. वे शादी समारोह में कैटरिंग का काम करती हैं. वे पिछले कई दिनों से होटल में किराये पर कमरा लेकर रह रही हैं. पुलिस का कहना है कि अभी तक चारों लड़कियों का सत्यापन नहीं हो पाया है. उनका होटल के रजिस्टर से नाम का मिलान किया जायेगा, इसके बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि वे सही बोल रही है या नहीं.
कोई बैंकिंग तो कोई जनरल कंप्टीशन का है छात्र
होटल में प्रेमिका के साथ पकड़ाये बेतिया का नितिश चंद्रा पटना में बैंकिंग का तैयारी करता है. उसकी प्रेमिका भी भौतिकी की छात्रा है. केरमा का अफरोज भी प्रतियोगी परीक्षा का छात्र है. सीहो का राकेश व अमर सिनेमा रोड के रिजवान के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है. प्राथमिकी की कवायद पूरी होने के बाद इन्हें जेल भेजा जायेगा.
पहले जन्मदिन का केक काटा, फिर अलग-अलग कमरों में गये
पुलिस जब छापेमारी करने पहुंची तो दो अलग-अलग कमरों से कटा हुआ केक बरामद हुआ. पूछताछ के दौरान पकड़े गये प्रेमी युगल ने बताया कि वे लोग जन्मदिन का पार्टी इंज्वॉय करने के लिए आये थे. पकड़ी गयी एक लड़की शहर के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में स्नातक की छात्रा है. बाकी तीन लड़कियां मिठनपुरा थानाक्षेत्र की रहनेवाली हैं. सभी का महिला थाने पर काउंसलिंग कराया जा रहा है. फिर, परिजनों को बुलाकर उन्हें सौंप दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version