जेल में बंद मामा ने वकील के लिए कोर्ट को भेजा आवेदन

संवाददाता : मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड में जेल में बंद रामानुज ठाकुर उर्फ मामा ने जेल अधीक्षक के माध्यम से एक आवेदन पाॅक्सो कोर्ट को भेज अपने लिए एक अधिवक्ता नियुक्त करने की मांग की है. न्यायालय गुरुवार को रामानुज के आवेदन पर सुनवाई करेगी. पिछली तिथि को न्यायालय ने पेशी के दौरान न्यायालय ने जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2019 7:30 AM

संवाददाता : मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड में जेल में बंद रामानुज ठाकुर उर्फ मामा ने जेल अधीक्षक के माध्यम से एक आवेदन पाॅक्सो कोर्ट को भेज अपने लिए एक अधिवक्ता नियुक्त करने की मांग की है. न्यायालय गुरुवार को रामानुज के आवेदन पर सुनवाई करेगी. पिछली तिथि को न्यायालय ने पेशी के दौरान न्यायालय ने जब पुलिस पेपर नहीं रिसिव करने का कारण पूछा, तो रामानुज ठाकुर उर्फ मामा ने न्यायालय से कहा कि मैं काफी गरीब आदमी हूं, मैं अपना अधिवक्ता रखने में असमर्थ हूं.

इस पर न्यायाल ने कहा कि आप जेल अधीक्षक के माध्यम से इस आशय का एक आवेदन कोर्ट को भिजवाएं, मैं आपको निःशुल्क डिफेंस लाॅयर नियुक्त कर दूंगा. इसके बाद न्यायालय ने सुनवाई करते हुए सभी आरोपितों की पेशी के लिए सात फरवरी की तिथि निर्धारित की है.

इनकी होगी पेशी : पटियाला जेल से ब्रजेश ठाकुर, पटना जेल से तत्कालीन बाल संरक्षण अधिकारी रवि रौशन, सीडब्ल्यूसी सदस्य विकास कुमार, बाल संरक्षण ईकाई की तत्कालीन उपनिदेशक रोजी रानी, इंदू कुमारी, चंदा देवी, हेमा मसीह, किरण कुमारी, मीनू देवी, नेहा कुमारी व मंजू देवी, विजय तिवारी एवं एवं मुजफ्फरपुर जेल से साइस्ता परवीन उर्फ मधु, अश्विनी कुमार, कृष्णा राम एवं रामानुज ठाकुर, दिलीप वर्मा, विक्की उर्फ शाहिल समेत बीस लोगों को पेश किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version