मुजफ्फरपुर : मुथूट फाइनेंस से 10 करोड़ का सोना लूटा

मुजफ्फरपुर : सदर थाने के भगवानपुर चौक स्थित मुथूट फाइनेंस कंपनी के कार्यालय से बुधवार की सुबह 11:42 बजे अपराधियों ने करीब 10 करोड़ का सोना (32 िकलो) व दो लाख नकद लूट लिया. छह की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने मैनेजर समेत चारों स्टाफ व दो गार्ड को पिस्टल की नोक पर बंधक बना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2019 9:10 AM
मुजफ्फरपुर : सदर थाने के भगवानपुर चौक स्थित मुथूट फाइनेंस कंपनी के कार्यालय से बुधवार की सुबह 11:42 बजे अपराधियों ने करीब 10 करोड़ का सोना (32 िकलो) व दो लाख नकद लूट लिया. छह की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने मैनेजर समेत चारों स्टाफ व दो गार्ड को पिस्टल की नोक पर बंधक बना वारदात को अंजाम दिया. लॉकर की चाबी देने से आनाकनी करने पर एक बदमाश ने पिस्टल की बट से हमला करके ब्रांच मैनेजर विनय कुमार सिंह व गार्ड मनोज कुमार ठाकुर का सिर फोड़ दिया.
लूट के बाद सभी एमएलसी दिनेश सिंह के आवास होते हुए रेवा रोड की ओर फरार हो गये. घटना की सूचना पर मुजफ्फरपुर रेंज के आइजी सुनील कुमार, एसएसपी मनोज कुमार, सिटी एसपी राकेश कुमार समेत सभी पुलिस के वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. जख्मी ब्रांच मैनेजर विनय कुमार सिंह को ब्रह्मपुरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि करोड़ों का सोना अपराधी लूट कर ले गये हैं. हालांकि, देर शाम तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी.
बताया जाता है कि भगवानपुर चौक के अलहीरा कॉम्पलेक्स के दूसरे तल पर मुथूट फाइनेंस कंपनी का कार्यालय है. 11:42 बजे एक अपराधी पहले ग्राहक बन कर गोल्ड लोन की जानकारी लेने की बात कहकर कार्यालय पहुंचा.
गेट के अंदर घुसते ही उसने गार्ड के साथ मारपीट शुरू कर दी. उससे जबरन मेन गेट की चाबी छीनकर अपने साथियों को कार्यालय के अंदर घुसा दिया. मेन ग्रिल में ताला मारकर गार्ड को घसीटते हुए अंदर ले गया. सभी स्टाफ को पिस्टल की नोक पर एक कमरे में बंधक बना लिया. इसके बाद मैनेजर से लॉकर की चाबी छीन घटना को अंजाम दिया.
सीसीटीवी में कैद हुई अपराधियों की करतूत
लूट की वारदात को अंजाम देते अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी है. कार्यालय में प्रवेश करने समय गार्ड से मारपीट करते, कस्टमर केयर एक्जक्यूटिव से बकझक कर मोबाइल व पर्स छीनते, ब्रांच मैनेजर का सिर फोड़ते सभी अपराधियों की अलग- अलग फोटो सीसीटीवी से मिले हैं.
फुटेज में दिखे अपराधियों के हुलिया के आधार पर उसका स्कैच तैयार करने के लिए एक्सपर्ट को भी मौके पर बुलाया गया है.एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि फुटेज में कुछ अपराधियों की तस्वीर मिली है. पूरे जिले को सील कर दिया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी को छापेमारी जारी है.
विजिटर पंजी में अपराधी ने अपना नाम लिखा गौतम
मुथूट फाइनेंस के कार्यालय में रखे विजिटर पंजी पर अपराधियों ने छठे नंबर पर अपना नाम गौतम लिखा था. पिता का नाम बिदेंश्वर सिंह लिख कर अपना पता समस्तीपुर दर्ज कराया.
गार्ड को उसने गोल्ड लोन लेने के लिए आने की बात कही. लेकिन, विजिटर पंजी में नौ अंकों का ही मोबाइल नंबर लिखा था. इसके पूर्व पांच और ग्राहक कार्यालय के अंदर आ चुके थे. जिनके नाम जीवन कुमार, विजय सिंह, सन्नी सौरभ, रश्मि कुमार और कुंदन हैं. पुलिस सभी के दर्ज मोबाइल नंबर से सत्यापन करने में जुटी है.
बैग लेकर आये थे अपराधी
सोना लूटने पहुंचे अपराधी पांच बैग लेकर ही मुथूट कंपनी के कार्यालय पहुंचे थे. लॉकर से पांचों बैग में जब सोना भर गया तो स्टाफ के बैग में भी साेना भर कर अपराधी ले गये.
पटना एसटीएफ व एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया गया
अपराधियों का सुराग जुटाने के लिए पटना एसटीएफ व एफएसएल की टीम को मौके पर जांच के लिए बुलाया गया. शाम करीब चार बजे एसटीएफ की टीम मौके पर पहुंच गयी. साथ ही घटना की वैज्ञानिक जांच के लिए एफएसएल टीम व सर्विलांस टीम को भी मौके पर बुलाया गया. देर शाम तक टीम मौके पर जमी रही.

Next Article

Exit mobile version