मुजफ्फरपुर : डीडीसी ने झंडी दिखा रैली को किया रवाना

मुजफ्फरपुर : 30वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन व परिवहन विभाग की ओर से जन जागरूकता रैली समाहरणालय से निकाली गयी. डीडीसी उज्जवल कुमार सिंह ने इसे हरी झंडी दिखा रवाना किया. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के प्रति सजग हों और यातायात नियम का पालन करें.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2019 7:21 AM

मुजफ्फरपुर : 30वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन व परिवहन विभाग की ओर से जन जागरूकता रैली समाहरणालय से निकाली गयी. डीडीसी उज्जवल कुमार सिंह ने इसे हरी झंडी दिखा रवाना किया. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के प्रति सजग हों और यातायात नियम का पालन करें.

साथ ही माइक से अपील की गयी कि वह यातायात नियम का पालन करें. रैली वापस डीटीओ ऑफिस में आकर समाप्त हुई. रैली में मोटर फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह, डीटीओ मो नजीर अहमद, एमवीआई दिव्य प्रकाश, इंफोर्समेंट अरुण कुमार व शैलेंद्र कुमार सहित वाहन एजेंसियों के प्रतिनिधि रैली में शामिल हुए.