मुजफ्फरपुर : शहर में खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है वायु प्रदूषण
मुजफ्फरपुर : शहर में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है. पटना और मुजफ्फरपुर का वायु प्रदूषण स्तर दिल्ली, मुंबई से भी ज्यादा है. शहर में कोई बड़ी इंडस्ट्री नहीं होने के बावजूद हालात दिन-प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं. यही हालत गया का भी है. यहां सबसे ज्यादा कार्बन का उत्सर्जन होता है और […]
मुजफ्फरपुर : शहर में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है. पटना और मुजफ्फरपुर का वायु प्रदूषण स्तर दिल्ली, मुंबई से भी ज्यादा है. शहर में कोई बड़ी इंडस्ट्री नहीं होने के बावजूद हालात दिन-प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं.
यही हालत गया का भी है. यहां सबसे ज्यादा कार्बन का उत्सर्जन होता है और इसी वजह से यहां की हवा सांस लेने के लायक नहीं रह गयी है. हवा में कार्बन डाईऑक्साइड, क्लोरो- फ्लोरो कार्बन और नाइट्रस ऑक्साइड घुले हैं.
एयर क्वालिटी की मानक के मुताबिक, हवा में पार्टिकुलेटेड मैटर (पीएम) 2.5 की मात्रा 60 माइक्रो ग्राम प्रति घन मीटर होनी चाहिए. पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड और सेंटर फॉर इन्वायरमेंट एंड एनर्जी डेवलपमेंट के मुताबिक, पटना बीते साल भी पहले व मुजफ्फरपुर दूसरे स्थान पर रहा था.