मुजफ्फरपुर : मौसम ने लिया करवट हवा के साथ बूंदाबांदी
मुजफ्फरपुर : उत्तर भारत के पहाड़ों पर बने वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर गुरुवार देर शाम से दिखने लगा. आसमान में बादल के डेरा जमाने के साथ हल्की बारिश शुरू हो गयी. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले 48 घंटे में मौसम में बड़ा बदलाव होने का संकेत मिल रहा है. इस दौरान अच्छी […]
मुजफ्फरपुर : उत्तर भारत के पहाड़ों पर बने वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर गुरुवार देर शाम से दिखने लगा. आसमान में बादल के डेरा जमाने के साथ हल्की बारिश शुरू हो गयी. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले 48 घंटे में मौसम में बड़ा बदलाव होने का संकेत मिल रहा है.
इस दौरान अच्छी बारिश हो सकती है.तेज हवा के साथ ओला गिरने की संभावना है. कुछ जगहों पर ओला भी गिर सकता है.मौसम विभाग पूसा के नोडल पदाधिकारी ए सत्तार के अनुसार अगले पांच दिनों में मौसम बदलाव हो सकता है.
इस दौरान पूरवा हवा चलेगी. बारिश में इसकी रफ्तार तेज हो सकती है.बारिश होने से तापमान में कमी आयेगी. इससे ठंड बढ़ सकती है. हालांकि बारिश के बाद मौसम साफ हो जायेगा.