हाजीपुर रेलखंड पर परिचालन सामान्य
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर-छपरा रेलखंड पर छपरा कचहरी व गोल्डेनगंज के बीच राजधानी एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त के तीस घंटे बाद रेलवे ने ट्रैक को फिट घोषित करते हुए परिचालन शुरू कर दिया. गुरुवार को सुबह से मुजफ्फरपुर से खुलने एवं गुजरने वाली सभी अप एवं डाउन की गाड़ियां मुजफ्फरपुर-छपरा के मार्ग से चली, लेकिन मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेल खंड […]
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर-छपरा रेलखंड पर छपरा कचहरी व गोल्डेनगंज के बीच राजधानी एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त के तीस घंटे बाद रेलवे ने ट्रैक को फिट घोषित करते हुए परिचालन शुरू कर दिया.
गुरुवार को सुबह से मुजफ्फरपुर से खुलने एवं गुजरने वाली सभी अप एवं डाउन की गाड़ियां मुजफ्फरपुर-छपरा के मार्ग से चली, लेकिन मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेल खंड पर मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के 40 घंटे बाद भी ट्रैक फिट नहीं होने से दिन भर इस रेलखंड पर यात्र करने वाले यात्री जंकशन पर हंगामा करते रहे.
कभी पूछताछ काउंटर तो कभी यूटीएस काउंटर पर यात्रियों का हल्ला-हंगामा होता रहा. सभी जगह आरपीएफ सुरक्षा बलों की तैनाती किये हुए था. फिर भी बार-बार सही जानकारी नहीं मिलने पर नाराज यात्रियों का हंगामा जारी रहा. लेकिन पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती रहने के कारण कहीं से कोई शिकायत नहीं मिली है.