दो दर्जन अधिकारी से स्पष्टीकरण

मुजफ्फरपुर: आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने समय पर ऑफिस नहीं पहुंचने वाले अधिकारी एवं कर्मियों के खिलाफ नकेल कसने की कार्रवाई शुरू कर दी है. गुरुवार को आयुक्त ने टीम के साथ संयुक्त भवन के कार्यालयों में छापेमारी की. इस दौरान करीब दो दर्जन अधिकारी एवं कर्मचारी ऑफिस से गायब मिले. उनसे स्पष्टीकरण की मांग करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2014 8:36 AM

मुजफ्फरपुर: आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने समय पर ऑफिस नहीं पहुंचने वाले अधिकारी एवं कर्मियों के खिलाफ नकेल कसने की कार्रवाई शुरू कर दी है. गुरुवार को आयुक्त ने टीम के साथ संयुक्त भवन के कार्यालयों में छापेमारी की. इस दौरान करीब दो दर्जन अधिकारी एवं कर्मचारी ऑफिस से गायब मिले. उनसे स्पष्टीकरण की मांग करते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.

आयुक्त के औचक निरीक्षण की खबर जैसे ही संयुक्त भवन के अलावा जिला कार्यालयों के कर्मियों को मिली, सभी अपने कार्यालय की ओर भागे. सुबह 10.15 बजे कमिश्नर अपने सचिव मीनेंद्र कुमार व क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के संयुक्त आयुक्त सह सचिव कुमार विजेंद्र प्रसाद के साथ धावा बोल कार्यालयों की उपस्थिति पंजी देखी. इसके बाद गायब अधिकारी व कर्मियों की हाजिरी काट दी. ग्रामीण कार्य विभाग कार्यपालक अभियंता के अलावा जिला पशुपालन व उद्यान पदाधिकारी भी गायब मिले. तीनों से स्पष्टीकरण मांगते हुए कार्रवाई की जिम्मेदारी डीएम को दी गयी है.

संयुक्त भवन की बदलेगी सूरत

निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने संयुक्त भवन के इर्द-गिर्द गंदगी देख नाराजगी जतायी. भवन प्रमंडल के अधीक्षण अभियंता को संयुक्त भवन की जजर्र स्थिति को देख इसमें सुधार के लिए जल्द प्रस्ताव तैयार कर काम कराने को कहा. आयुक्त ने परिसर में पार्किग का निर्माण व चारों ओर से परिसर को पीसीसी कराने को कहा. टूटी चहारदीवारी की मरम्मत कराते हुए द्वार का निर्माण करा उसमें मजबूत ग्रिल लगाने को कहा. अधीक्षण अभियंता विद्युत को संयुक्त भवन की पुरानी वायरिंग को ठीक कराने की जिम्मेदारी दी गयी.

Next Article

Exit mobile version