profilePicture

मुजफ्फरपुर : सरस्वती पूजा पंडाल में नहीं बजेगा डीजे

मुजफ्फरपुर : सरस्वती पूजा के दौरान पूजा पंडाल में डीजे बनाने पर रोक लगाने का आदेश जिला प्रशासन ने जारी किया है. पूजा के अवसर अश्लील गाना बजाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जायेगी. उक्त निर्देश एसएसपी मनोज कुमार ने शनिवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित शांति समिति की बैठक में दिये. बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2019 9:41 AM
मुजफ्फरपुर : सरस्वती पूजा के दौरान पूजा पंडाल में डीजे बनाने पर रोक लगाने का आदेश जिला प्रशासन ने जारी किया है. पूजा के अवसर अश्लील गाना बजाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जायेगी. उक्त निर्देश एसएसपी मनोज कुमार ने शनिवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित शांति समिति की बैठक में दिये. बैठक में शांतिपूर्ण तरीके से पूजा के आयोजन को लेकर विचार विमर्श किये गये. जिसमें कहा गया कि पूजा की तैयारी को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी हो चुकी है.
विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए जिले में संयुक्त डीएम व एसएसपी ने संयुक्त आदेश जारी कर 241 स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी, 10 सेक्टर पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है. पूर्व की तरह पीआइआर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है.
सभी पूजा समिति आयोजकों को निर्देश दिया गया है वह पूजा स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाना सुनिश्चित करे. पूजा स्थल व आस-पास में धूम्रपान पर पाबंदी है.
गड़बड़ी करने वालों पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी. मूर्ति विसर्जन को लेकर रास्ते व रूट का निर्धारण किया जा चुका है. जिसके उल्लंघन पर कार्रवाई होगी. अफवाह फैलाने, छेड़खानी करने वालों, सोशल मीडिया पर कड़ी निगाह रखी जायेगी. बैठक में अपर समाहर्त्ता आपदा अतुल कुमार वर्मा, जिप अध्यक्ष इंद्रा देवी, डीटीओ मो नजीर अहमद, एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार, उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु, डीपीआरओ कमल सिंह सहित प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, समाजसेवी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version