बैंड-बाजे के साथ 125 कन्याओं ने निकाली भव्य कलश शोभायात्रा

सिमरा भानक टोला स्थित ब्रह्मस्थान में तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान को लेकर बुधवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी़

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 11:00 PM

अष्टयाम के समापन के बाद विवाह कीर्तन व जागरण का होगा आयोजन बंदरा़ सिमरा भानक टोला स्थित ब्रह्मस्थान में तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान को लेकर बुधवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी़ बैंड-बाजे के साथ 125 कन्याएं जयकारा लगाती हुईं बूढ़ी गंडक नदी के हरपुर घाट पर पहुंची, जहां पंडित अमित पाठक ने गंगा पूजन के बाद जलबोझी करायी. ब्रह्मस्थान में कलश स्थापना के बाद आचार्य मनीष झा द्वारा पूजा करके रामधुन की शुरुआत की गयी़ आयोजन समिति के अध्यक्ष मिठुलाल चौधरी ने बताया कि 35 वर्षों से सावन में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाता है. गुरुवार को अष्टयाम समापन के बाद रात में विवाह कीर्तन एवं जागरण का आयोजन किया जायेगा. शुक्रवार को ब्रह्मभोजी कार्यक्रम के साथ यज्ञ का समापन होगा. कलश शोभायात्रा में मिठुलाल चौधरी, संतलाल महतो,नरेश कुमार, शिवेन्द्र महतो, बीरेंद्र महतो, पप्पू पोद्दार, सुखलाल महतो, अनमोल चौधरी, भोनू महतो, जनकलाल महतो, सत्यनारायण प्रसाद, अशोक राम, ऋषि भंडारी, धर्मवीर कुमार, विश्वनाथ महतो समेत अन्य ग्रामीण शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version