संदेहास्पद स्थिति में अधेड़ की मौत

औराई : थाना क्षेत्र की विशनपुर गोखुल पंचायत के छोटा बिस्था गांव निवासी राजेश शर्मा (45) की मौत बुधवार की देर रात संदेहास्पद स्थिति में हो गयी. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने थाने को दी. जानकारी के उपरांत मौके पर पहुंची औराई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटम के लिए एसकेएमसीएच भेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2019 5:48 AM

औराई : थाना क्षेत्र की विशनपुर गोखुल पंचायत के छोटा बिस्था गांव निवासी राजेश शर्मा (45) की मौत बुधवार की देर रात संदेहास्पद स्थिति में हो गयी. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने थाने को दी. जानकारी के उपरांत मौके पर पहुंची औराई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.

पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. मामले को लेकर मृतक के (70) वर्षीय पिता गंगेशवर शर्मा ने थाने को दिए फर्द बयान में बताया कि उनका पुत्र बुधवार की सुबह मजदूरी करने के लिए निकला था. गांव के ही सड़क पर शव पड़ा था. मृतक के पिता ने अपने बयान में गांव के उपेंद्र सहनी, शंकर सहनी, देवेंद्र सहनी को नामजद अभियुक्त बनाते हुए उक्त तीनों पर जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या कर देने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार यादव ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है.

वहीं घटना की जानकारी मिलने पर गुरुवार को इंसाफ मंच के राज्य पार्षद आफताब आलम, राष्ट्रवादी क्रांति दल के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार साह, आम आदमी पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष राधेश्याम ठाकुर ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी. आराेपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

Next Article

Exit mobile version