निसकरा : सकरा में पांच घरों से पांच लाख की संपत्ति चोरी
सकरा : सिराजावाद पंचायत अन्तर्गत मंडई खुर्द व मनहरपट्टी गांव में बुधवार की रात चोरों ने पांच घर को निशाना बनाया. सभी घरों में नशीला स्प्रे कर घटना को अंजाम दिया. गुरुवार की सुबह सभी को घटना की जानकारी हुई. मुखिया पति धर्मेन्द्र कुमार सुमन ने मामले की सूचना सकरा थानाध्यक्ष को दी. सकरा पुलिस […]
सकरा : सिराजावाद पंचायत अन्तर्गत मंडई खुर्द व मनहरपट्टी गांव में बुधवार की रात चोरों ने पांच घर को निशाना बनाया. सभी घरों में नशीला स्प्रे कर घटना को अंजाम दिया. गुरुवार की सुबह सभी को घटना की जानकारी हुई. मुखिया पति धर्मेन्द्र कुमार सुमन ने मामले की सूचना सकरा थानाध्यक्ष को दी. सकरा पुलिस ने घटना का जायजा लिया.
घटना से आसपास मे दहशत है.बताया जाता है कि चोरों ने सबसे पहले मंडई खुर्द गांव में शमी अहमद के घर में पीछे से चहारदीवारी के रास्ते घर में घुसकर घर में सो रहे लोगों को स्प्रे कर घर में अटैची में रखे 50 हजार रुपये नकद चोरी कर फरार हो गए. उसके बाद चोरों ने राजदेव राय के घर में घुसकर करीब पांच हजार रुपये नकदी समेत दो लाख की संपत्ति की चोरी कर ली.
फिर चोरों ने मो अरशद के घर में घुसकर उस घर में रखे रखे बीस हजार रुपये नकद सहित एक लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. उसी के बगल मे चोरों ने जैनव खातुन के घर में भी करीब 50 हजार की संपत्ति की चोरी की. अंत में चोरों ने मनहरपट्टी गांव में मणिक लाल राय के घर से पांच हजार की नकदी समेत 50 हजार की संपत्ति की चोरी की.