भागवत ज्ञान, भक्ति व वैराग्य का संगम: कंचन

मुजफ्फरपुर : प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय की ओर से भगवानपुर स्थित संस्था परिसर में शुक्रवार से सात दिवसीय भागवत कथा की शुरुआत की गयी. पहले दिन कंचन बहन ने भागवत के महात्म्य पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि भागवत ज्ञान, भक्ति व वैराग्य का अद्भुत संगम है.... उन्होंने कहा कि जब मन पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2019 6:06 AM

मुजफ्फरपुर : प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय की ओर से भगवानपुर स्थित संस्था परिसर में शुक्रवार से सात दिवसीय भागवत कथा की शुरुआत की गयी. पहले दिन कंचन बहन ने भागवत के महात्म्य पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि भागवत ज्ञान, भक्ति व वैराग्य का अद्भुत संगम है.

उन्होंने कहा कि जब मन पर धुंधले विचार हावी हो जाते हैं, तो हमसे धुंधकारी जैसे कर्म होने लगते हैं. इससे पूर्व रानी दीदी ने कहा कि भागवत श्रेष्ठ व चरित्रवान बनने की संहिता है. मौके पर वैशाली सदर एएसपी महेंद्र कुमार, अनीता बहन, मीना बहन, राजेंद्र सिंघानिया, रंजन अग्रवाल, राजू सोनी, भारत भूषण बंसल, डॉ राजनारायण राय आदि थे.

शीश दिवस पर श्याम बाबा का शृंगार
मुजफ्फरपुर : सूतापट्टी स्थित श्याम मंदिर में शुक्रवार को शीश स्थापना दिवस पर श्याम बाबा की पूजा की गयी. भक्तों ने शीश को पंचामृत से स्नान करा कर चंदन व फूलों से शृंगार किया. इस मौके पर मंगल पाठ भी किया गया. आयोजन में विजय जगनानी, विनय सिंघानिया, अंशु केडिया, आचार्य देवव्रत झा, संतोष झा, मुकेश झा, अमर पांडेय, सुधा बंका, रेणु बंका, सीमा सर्राफ, विजय क्याल, पवन मोजासिया, शंकर केजरीवाल, प्रदीप खंडेलिया, जगदीश बंका, किशन तुलस्यान, सुमित कुमार सहित अन्य भक्त मौजूद थे.