मुजफ्फरपुर : चुनाव कोषांगों के नोडल अधिकारी तेज करें काम
मुजफ्फरपुर : लोकसभा चुनाव को लेकर गठित कोषांग के कार्यों में तेजी लाने को लेकर उप निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं. इसमें बताया है कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम द्वारा एक दिन पूर्व समीक्षा की गयी थी. इसमें कोषांग के कार्य प्रगति सही नहीं होने डीएम […]
मुजफ्फरपुर : लोकसभा चुनाव को लेकर गठित कोषांग के कार्यों में तेजी लाने को लेकर उप निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं. इसमें बताया है कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम द्वारा एक दिन पूर्व समीक्षा की गयी थी.
इसमें कोषांग के कार्य प्रगति सही नहीं होने डीएम ने कड़ी नाराजगी जतायी थी और कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया था. इसके आलोक में उप निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश जारी किया.
इसमें कहा है कि सभी कोषांग के पदाधिकारी अपने कोषांग को लेकर हुई बैठक की कार्रवाई उपलब्ध कराएं. कोषांग में समय पर सभी कामों का निबटारा करें. वाहन कोषांग को वाहनों की आवश्यकता आकलन, श्रेणीवार व्यावसायिक वाहनों की सूची तैयार, ईंधन आपूर्ति वाले पेट्रोल पंप की सूची, पंप के लंबित भुगतान की रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया.
कार्मिक कोषांग व जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी को प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कर्मियों की डाटा इंट्री का काम पूरा करते हुए डाटा बेस में सभी कर्मियों का फोटो अपलोड करने का निर्देश दिया गया.
विधि व्यवस्था कोषांग को वैसे सभी जगह जहां कलस्टर प्वाइंट बनाये जाने है, उसे चिह्नित कर उसके साथ संबद्ध होने वाले मतदान केंद्रों की टैगिंग करने का भी निर्देश दिया. इसी तरह विभिन्न कोषांग के पदाधिकारियों को समय पर काम पूरा करते हुए अगली बैठक में रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.