कुढ़नी : तुर्की निवासी हरिचरण साह की सड़क हादसे में हुई मौत के बाद शव रविवार को घर पहुंचा. परिजन व ग्रामीणों ने शव सकरी नहर चौक के पास एनएच -77 पर रख हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग अवरुद्ध कर दिया. आक्रोशितों ने हंगामा कर आपदा के तहत आश्रित को मुआवजा देने की मांग की़
सूचना पर तुर्की ओपी प्रभारी ललित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित को समझाने की कोशिश की.
लेकिन, वे मुआवजा की राशि घटनास्थल पर ही देने की मांग की. करीब एक घंटे तक जाम रहने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. ओपी प्रभारी ने आक्रोशित परिजन को सीओ रंभु ठाकुर से मोबाइल पर बात करायी़ सीओ के आश्वासन पर लोगों ने जाम हटाया़ तुर्की के हरिचरण साह शनिवार की सुबह पैदल अपने घर को लौट रहे थे. इसी बीच मुजफ्फरपुर की तरफ जा रही बाइक ने ठोकर मार दी़ हादसे में हरिचरण की मौत हो गई थी.
प्रखंडों में शोकसभा, कैंडल मार्च कर दी श्रद्धांजलि
मुरौल. प्रखंड क्षेत्र में कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च मुरौल प्रखंड मुख्यालय के निकट से मुरौल चौक होते हुए जहांगीरपुर चौक तक गया. मौके पर प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार, मुखिया सच्चिदानन्द सुमन, देवकुमार सिंह, सुशांत कुमार, पृथ्वीनाथ पासवान भोला, रामनरेश राय, पंसस राजकिशोर ठाकुर सहित अन्य लोग शामिल थे.
औराई में कैंडिल मार्च
औराई. जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मो. वसीम की अध्यक्षता में बसंत गांव से मटिहानी गांव तक कैंडल मार्च निकाला गया. इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए. कैंडल मार्च में रामजिनिश महतो, बहुजन मुक्ति मोर्चे अध्यक्ष जावेद अखतर, अंबिका प्रसाद, रंधिर बेनीपुरी, फुलहसन, बजरंगी कुमार समेत दर्जनों लोग शामिल थे.
कल्याणपुर गांव में सरस्वती शिशु बाल मंदिर विधालय में सैनिकों की आत्मा की शांति के लिये प्राचार्य रामकृष्ण कुमार की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर विजय मिश्र, सनोज कुमार, श्यामनंदन कुमार, राधा देवी, कुमारी कोमल समेत दर्जनों ग्रामीण व बच्चे उपस्थित थे.
शहीदों को दी श्रद्धांजलि
साहेबगंज. धनैया में रविवार को महाराणा विचार मंच व प्रबुद्धजनों ने कैंडल मार्च निकालकर पुलवामा के शहीदों को श्रद्धाजंलि दी. साथ ही घायल जवानों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की.
मौके पर जयशंकर प्रसाद, कुंवर जयशंकर सिंह, पुष्पेंद्र गौतम, रविशंकर, रजनीश, कुंदन, आशुतोष, वीरेंद्र सिंह, उमेश कुमार, पंकज, रौशन, मंजय, शुभम, विशाल, अमित आदि मौजूद थे. जन सहायता मंच के तत्वावधान में स्थानीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से केशव चौक तक कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. इसमें जिपस के पति अधिवक्ता विनोद कुमार, उमेश दास, ई जितेंद्र कुमार, दिलीप पासवान, भरत सिंह, रामएकबाल सिंह, सूरज गुप्ता, मनोज सिंह,गणेश महतो आदि शामिल थे.
मोतीपुर में जगह-जगह शोकसभा का आयोजन
मोतीपुर. कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए अर्ध सैनिक बलों के जवानों के सम्मान में रविवार को भी मोतीपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर शोक सभा का आयोजन हुआ. बरुराज में प्रखंड राजद अध्यक्ष मोहमद जावेद अहमद के नेतृत्व में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला.
कैंडल मार्च में उप प्रमुख मासूम गौहर, रणधीर कुमार, रामनाथ साह, रेजाउल मुस्तफा, जिम्मी मुखिया गोपाल साह, मुन्ना चौधरी, मुकेश साह सहित अन्य लोग शामिल थे. वहीं जेडीयू नेता मझारुलहक के नेतृत्व में ब्रह्मपुरा चौक से कैंडल यात्रा निकाला गया. मौके पर राजू साह, आलोकराज सिंधिया, विजय साह, मोहमद फैयाज, सुकेश्वर पासवान सहित अन्य लोग थे. फुलवारिया चौक पर अखिल भारतीय किसान बचाओ संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष अमित विक्रम की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया.
कटरा़ थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों व चौक चौराहे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतल फूंक कैंडल मार्च निकाला़ प्रखंड मुख्यालय परिसर के पास बाजार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार शर्मा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर रंजीत सिंह जितेंद्र सिंह, रामश्रेष्ठ सहनी, मनोज सहनी, दीलीप मंडल, मुरारी कुमार आदि मौजूद थे.
साहेबगंज. प्रतापपट्टी के भगत सिंह चौक पर रविवार को सीपीआइ (एमएल) के तत्वावधान में लोगों ने शोकसभा आयोजित कर पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. अध्यक्षता मिश्रीलाल राय ने की. वक्ताओं ने कहा कि खुफिया एजेंसी की पूर्व सूचना के बावजूद गृहमंत्री ने आतंकवादियों पर कार्रवाई करने में विफल रहे.
मनियारी. प्रखंड के कई स्थानों पर कैंडल मार्च के साथ पाक विरोधी नारेबाजी की गयी. माधोपुर सुस्ता में पंसस उमेश राज के नेतृत्व में सैकड़ो युवाओं ने चकभिखी चौक से शहीद प्रमोद स्मारक तक ,कैंडिल मार्च निकाली. इनमे शहीद प्रमोद के भाई श्यामनंदन यादव, कुढ़नी उप प्रमुख उषा सिंह, नथुनी पासवान, अवधेश ठाकुर, अनिल कुमार,शामिल थे. भाजयुमो नेता शशिरंजन सिंह दिलीप कुमार तांती, छोटू दास के नेतृत्व में निराला चौक से पुरूषोतमपुर गांव होकर तरेगन चौक तक कैंडिल मार्च निकाला.
मुशहरी़ शेरपुर पंचायत में लोगों ने शोकसभा आयोजित कर पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी़ इसके बाद जुलूस पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की़ मौके पर शेरपुर पंचायत के मुखिया मो अफरोज, सुधीर कुमार, आबीद हुसैन, चांद जाफरी, आफताब जाफरी, मो फैसल, आदि मौजूद थे़
मड़वन में शोकसभा
मड़वन. भटौना स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में शोकसभा कर श्रद्धांजलि सभा की गयी. मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के गुलशन कुमार, बंटी कुमार, शशिभूषण प्रसाद सिंह, सुशील कुमार सिंह, भूषण सिंह, कपिलदेव नारायण सिंह, विश्व हिन्दू परिषद् गौ रक्षा प्रांत प्रमुख कुंदन कुमार, सुभाशीष कुमार, राकेश कुमार आदि लोग मौजूद थे.