मुजफ्फरपुर : आठ सेमेस्टर में 4500 अंकों का होगा बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स

धनंजय पांडेय मुजफ्फरपुर : इंटरमीडिएट के बाद सिर्फ चार साल में ही छात्र स्नातक के साथ बीएड की डिग्री ले सकेंगे. पूरा कोर्स आठ सेमेस्टर का होगा, जिसमें कुल 4500 अंक की परीक्षा होगी. इस कोर्स में छात्र-छात्राओं के एक साल की बचत होगी. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में बीए बीएड व बीएससी बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2019 9:48 AM
धनंजय पांडेय
मुजफ्फरपुर : इंटरमीडिएट के बाद सिर्फ चार साल में ही छात्र स्नातक के साथ बीएड की डिग्री ले सकेंगे. पूरा कोर्स आठ सेमेस्टर का होगा, जिसमें कुल 4500 अंक की परीक्षा होगी. इस कोर्स में छात्र-छात्राओं के एक साल की बचत होगी.
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में बीए बीएड व बीएससी बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स के एडमिशन ऑर्डिनेंस और एग्जामिनेशन रेगुलेशन को राजभवन ने मंजूरी दे दी है. इसमें एडमिशन कॉमन इंट्रेंस टेस्ट (सीइटी) के आधार पर होगा. राजभवन के निर्देश पर स्टेच्यूट तैयार किया जा रहा है. मंजूरी मिलने के बाद अगले सत्र से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. यह कोर्स आर्ट्स व साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिये बेहतर होगा. आर्ट्स के छात्र बीए बीएड कर सकेंगे, तो साइंस के छात्रों के लिये बीएससी बीएड में नामांकन लेने का विकल्प है.
20 हफ्ते का होगा एक सेमेस्टर: यह कोर्स चार एकेडमिक इयर का होगा. इसमें छह-छह महीने का एक-एक सेमेस्टर होगा. प्रत्येक सेमेस्टर कम से कम 20 हफ्ते का होगा. संस्थान को यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक हफ्ते में कम से कम 36 घंटे की पढ़ाई होनी चाहिए. इसी तरह एक साल में कम से कम 250 वर्किंग डे होना चाहिए.
इंटरमीडिएट में 50 प्रतिशत अंक जरूरी: बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिये अभ्यर्थी को इंटरमीडिएट में कम से कम 50 फीसदी अंक लाना जरूरी है. इसमें एससी, एसटी, ओबीसी व दिव्यांग को पांच फीसदी की छूट दी गयी है.
200 अंक का होगा इंट्रेंस टेस्ट : कॉमन इंट्रेंस टेस्ट के आधार पर बीए बीएड व बीएससी बीएड में एडमिशन लिया जायेगा. इंट्रेंस टेस्ट 200 अंक का होगा. इसमें 100 ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जायेंगे. सभी सवाल दो-दो अंक के होंगे. इसमें रीजनिंग टाइप के 25, इंग्लिश व हिंदी के 25, सोशल सांइस से 25 व जनरल अवेयरनेस से 25 सवाल पूछे जायेंगे.
नवंबर-दिसंबर और मई-जून में परीक्षा:
बीए बीएड व बीएससी बीएड कोर्स के सेमेस्टर की परीक्षा साल में दो बार होगी. पहले, तीसरे, पांचवें व सातवें सेमेस्टर की परीक्षा नवंबर व दिसंबर में होगी. इसी तरह दूसरे, चौथे, छठवें व आठवें सेमेस्टर की परीक्षा मई व जून में ली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version