मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा व समस्तीपुर जिले की पुलिस ने रविवार को मालीघाट में छापेमारी कर अमन सिंह नामक शातिर अपराधी को पकड़ा है. नौ फरवरी की रात विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघियाघाट ब्रह्मस्थान निवासी आभूषण कारोबारी रंजीत कुमार सोनी के घर 12 लाख रुपये की लूट मामले में यह गिरफ्तारी हुई है.
पुलिस ने अमन सिंह के घर से दो मोबाइल भी बरामद की है, जिससे घटना में शामिल अन्य अपराधियों के बारे में कुछ अहम सुराग हासिल हुए हैं. समस्तीपुर पुलिस अमन को अपने साथ लेकर चली गयी. अमन सिंह को चार माह पूर्व मुशहरी थाने की पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. चर्चा यह भी है कि गिरोह के आधा दर्जन से अधिक अपराधियों को पुलिस अब तक ट्रेस कर चुकी है. इस मामले में समस्तीपुर एसपी हरप्रीत कौर सोमवार को पीसी भी कर सकती है.
बताया जाता है कि नौ फरवरी की रात बोलेरो सवार अपराधियों ने रंजीत कुमार सोनी के घर पर धावा बोल दिया. साढ़ू मोती लाल साह, पत्नी नूतन देवी, बेटी प्रीति कुमारी, सोना कुमारी, रिचा कुमारी और पुत्र रणवीर कुमार व ऋषभ कुमार को पिस्टल के बल पर बंधक बनाकर करीब 12 लाख रुपये की संपत्ति लूट ली थी. घटना के बाद पुलिस ने टावर डंप किया था. इसमें जितने भी मोबाइल नंबर ट्रेस में आये थे. उसमें अमन सिंह का भी एक नंबर शामिल था.
कई दिनों से लोकेशन ट्रेस कर रही थी पुलिस
सर्विलांस टीम पिछले कई दिनों से उसका लोकेशन ट्रेस कर रही थी तो मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मालीघाट में बता रहा था. इसी के अधार पर रविवार को छापेमारी कर पुलिस ने उसे पकड़ लिया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने अमन के एक साथी को भी हिरासत में ले लिया. उसकी संलिप्तता इस घटना में नहीं आने के कारण पुलिस ने उसे चेतावनी देकर पीआर बांड पर छोड़ दिया. वह जूरन छपरा के एक डॉक्टर सह जेपी सेनानी का पुत्र है.