मुजफ्फरपुर : बिजली बिल की तरह जमा कराएं ऑनलाइन होल्डिंग टैक्स

मुजफ्फरपुर : बिजली बिल की तरह अब स्मार्ट सिटी मुजफ्फरपुर में रहने वाले लोग नगर निगम को ऑनलाइन होल्डिंग टैक्स का भी भुगतान कर सकते हैं. इसकी कवायद नगर निगम फिर से शुरू कर दिया है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो नये वित्तीय वर्ष 2019-20 से ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम को निगम में चालू हो जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2019 9:36 AM
मुजफ्फरपुर : बिजली बिल की तरह अब स्मार्ट सिटी मुजफ्फरपुर में रहने वाले लोग नगर निगम को ऑनलाइन होल्डिंग टैक्स का भी भुगतान कर सकते हैं. इसकी कवायद नगर निगम फिर से शुरू कर दिया है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो नये वित्तीय वर्ष 2019-20 से ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम को निगम में चालू हो जायेगा.
शिवहर, चकिया व केसरिया नगर पंचायत में ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा को लागू करने में सफल उप नगर आयुक्त रणधीर लाल को इसकी जिम्मेदारी मिली है. हाल ही में रणधीर लाल का चकिया से तबादला कर मुजफ्फरपुर नगर निगम में तैनाती की गयी है.
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पेमेंट प्रकिया शुरू होने से घर बैठे कोई भी व्यक्ति जिस तरह बिजली बिल बैंक अकाउंट या पेटीएम आदि से जमा करते हैं. वैसे ही निगम का होल्डिंग टैक्स भी जमा कर सकते हैं.
उन्होंने बताया कि ट्रेड लाइसेंस को भी आ‍ॅनलाइन ही किया जायेगा. इसके अलावा निगम में जमा होने वाले हर तरह के टैक्स ऑनलाइन ही जमा हाेंगे. इससे स्मार्ट सिटी को कैशलेस बनाने का जो उद्देश्य है, वह भी सिद्ध होगा.
तत्कालीन नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा के कार्यकाल के दौरान वर्ष 2014-15 में इसकी कवायद शुरू हुई थी. हालांकि, उनका तबादला हो जाने के बाद प्रक्रिया को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था.
एजेंसी चयन के लिए टेंडर जल्द
ऑनलाइन पेमेंट के लिए नगर निगम एजेंसी का चयन करेगा. इसके लिए टेंडर आमंत्रित होगा. एक से डेढ़ माह का समय सॉफ्टवेयर तैयार करने में लगेगा. इसके बाद शहर के होल्डिंगों का डाटा इंट्री कर जीओ टैग के माध्यम से फोटो प्रॉपर्टी का फोटो अपलोड होगा. उप नगर आयुक्त ने बताया कि कुल दो से ढ़ाई माह का वक्त इस कार्य में लगेंगे. इसके बाद पूरी पारदर्शिता के साथ शहरवासी अपना होल्डिंग टैक्स ऑनलाइन जमा कर सकेंगे.
तकनीकी रूप से एक्सपर्ट उप नगर आयुक्त रणधीर लाल को इसकी जिम्मेदारी दी गयी है. उन्होंने दो-ढाई माह में प्रक्रिया को पूर्ण करने की बात कही है. ऑनलाइन पेमेंट से शहरवासी को काफी फायदा मिलेगा. निगम का राजस्व वसूली भी पहले से काफी बढ़ जायेगा.
संजय दूबे, नगर आयुक्त मुजफ्फरपुर नगर निगम
ट्रक व बस की ठोकर से चार लोगों की मौत
बेला व अहियापुर थाना क्षेत्रों में सोमवार की शाम सड़क हादसे में वैशाली जिले के दो लोगों की मौत हो गयी. दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर स्थानीय थाने की पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. वहीं, सरैया में अज्ञात वाहन की ठोकर से साइकिल सवार व सकरा में एक महिला की मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version