Advertisement
रोसड़ा : बैंक मैनेजर को घूस लेते सीबीआई ने पकड़ा
रोसड़ा : रोसड़ा में सोमवार को सीबीआई ने रजिस्ट्री ऑफिस के निकट सेंट्रल बैंक रोसड़ा के शाखा प्रबंधक जितेंद्र नाथ को 20 हजार रुपये ग्राहक से घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा. जितेंद्र लखनऊ के रहने वाले हैं. कस्टडी में लेकर पूछताछ के लिए सीबीआई उन्हें रेलवे स्टेशन ले गयी. पूछताछ के बाद शाखा प्रबंधक के […]
रोसड़ा : रोसड़ा में सोमवार को सीबीआई ने रजिस्ट्री ऑफिस के निकट सेंट्रल बैंक रोसड़ा के शाखा प्रबंधक जितेंद्र नाथ को 20 हजार रुपये ग्राहक से घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा.
जितेंद्र लखनऊ के रहने वाले हैं. कस्टडी में लेकर पूछताछ के लिए सीबीआई उन्हें रेलवे स्टेशन ले गयी. पूछताछ के बाद शाखा प्रबंधक के शारदा नगर स्थित किराये के मकान में भी छापेमारी की.
शाखा प्रबंधक को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत पांच लाख ऋण पर मिलने वाली सब्सिडी का 50% घूस मांगने एवं तत्काल 20 हजार रुपये ग्राहक से लेते रंगे हाथ दबोचा गया.
इस संबंध में बैंक के ग्राहक शहर के डगवर टोली वार्ड नंबर 13 निवासी संजय कुमार ठाकुर ने शनिवार को पटना स्थित सीबीआई कार्यालय में आवेदन दिया था. उसके बाद सोमवार को करीब 9:00 बजे ही सीबीआई की आठ सदस्यीय टीम ने रोसड़ा पहुंच कर बैंक के आसपास प्रतीक्षा कर रही थी. करीब 3:00 बजे
दिन में संजय कुमार ठाकुर ने शाखा प्रबंधक को मांगी गयी रकम के बदले 20 हजार रुपये देने गये. वहां शाखा प्रबंधक ने सब्सिडी का 50% यानी 62 हजार 5 सौ रुपये लेने की बात कही. ग्राहक ने उन्हें तत्काल 20 हजार रख लेने और ऋण मिलने के बाद शेष घुस की राशि देने की बात करने लगा. शाखा प्रबंधक पूरा रुपया लेने पर अड़े रहे.
काफी गिड़गिड़ाने के बाद शाखा प्रबंधक ने 20 हजार रुपये रख लिये. इसकी जानकारी मिलते ही बैंक के बाहर खड़ी सीबीआई के इंस्पेक्टर आशीष पांडे, श्री नारायण, अशोक कुमार झा एवं सब इंस्पेक्टर कुमार अमित आदि ने बैंक में धावा बोल दिया. शाखा प्रबंधक को रुपये के साथ रंगे हाथ दबोच लिया. समाचार प्रेषण तक शाखा प्रबंधक के किराये के आवास पर छापेमारी जारी थी. सीबीआई ने शाखा प्रबंधक के आवास से विभिन्न तरह के पंजी को भी जब्त किया है.
इस संबंध में पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी संजय कुमार ठाकुर ने बताया कि चार माह पूर्व प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत अप्लाई किया था, जिसका प्रशिक्षण जनवरी में पटना में हुआ. ऋण देने के नाम पर शाखा प्रबंधक द्वारा मिलने वाली सब्सिडी का आधा हिस्सा घुस के रूप में देने के बाद ही राशि देने की बात कही. इधर सीबीआई द्वारा छापेमारी के बाद सभी बैंक अधिकारियों एवं कर्मियों में हड़कंप मच गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement