मुजफ्फरपुर : बालिका गृह भवन की जांच को बनी टीम
मुजफ्फरपुर : बिल्डिंग बाइलॉज का उल्लंघन कर साहू रोड स्थित बने ब्रजेश ठाकुर के बालिका गृह भवन की जांच के लिए नगर निगम ने फिर से चार सदस्यीय टीम बनायी गयी है. कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए नगर आयुक्त संजय दूबे ने कार्यपालक अभियंता सुरेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में चार सदस्यीय जांच […]
मुजफ्फरपुर : बिल्डिंग बाइलॉज का उल्लंघन कर साहू रोड स्थित बने ब्रजेश ठाकुर के बालिका गृह भवन की जांच के लिए नगर निगम ने फिर से चार सदस्यीय टीम बनायी गयी है.
कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए नगर आयुक्त संजय दूबे ने कार्यपालक अभियंता सुरेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में चार सदस्यीय जांच टीम बनायी है. इसमें सहायक अभियंता नंदकिशोर ओझा, अमीन चंदेश्वर ठाकुर व नक्शा शाखा के कर्मी विनय कुमार सिंह शामिल है. जांच टीम को 20 फरवरी (बुधवार) को बालिका गृह भवन पहुंच कर जांच के बाद पूरी रिपोर्ट देने काे कहा गया है.
इसके बाद मामले की सुनवाई गुरुवार यानी 21 फरवरी को नगर आयुक्त करेंगे. ब्रजेश व उसकी पत्नी के नाम जी प्लस वन का नक्शा पांच नवंबर, 2004 को एमआरडीएम से स्वीकृत है. जांच टीम जब मौके पर भवन देखने पहुंचेगी, उस वक्त ब्रजेश ठाकुर की पत्नी आशा ठाकुर समेत उसके परिजनों को भी मौजूद रहने को कहा गया है.