मुजफ्फरपुर : बच्चों को लाने गये दंपती, घर में घुस चोरों ने तीन लाख के सामान चुराये

मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा थानाक्षेत्र के दाउदपुर कोठी में मंगलवार की दोपहर चोरों ने दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर संतोष कुमार सिंह के घर से मात्र 20 मिनट में नकदी, जेवरात सहित तीन लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. घटना के समय गृहस्वामी पत्नी संग बच्चों को संजय सिनेमा रोड स्थित एक निजी स्कूल से लाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2019 9:43 AM
मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा थानाक्षेत्र के दाउदपुर कोठी में मंगलवार की दोपहर चोरों ने दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर संतोष कुमार सिंह के घर से मात्र 20 मिनट में नकदी, जेवरात सहित तीन लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. घटना के समय गृहस्वामी पत्नी संग बच्चों को संजय सिनेमा रोड स्थित एक निजी स्कूल से लाने के लिए गये थे. बच्चों को स्कूल से लेकर जब वे घर पहुंचे, तो चोरी की घटना को देख अवाक रह गये.
चोरों ने पीछे वाली दीवार के वेंटिलेटर की ईंट खिसका कर घर के अंदर प्रवेश अंदर प्रवेश किया. इसके बाद अलमारी तोड़ करउसमें रखे 93 हजार रुपये नकद और ट्रंक में रखे जेवरात सहित अन्य सामान की चोरी कर ली. चोरों ने घर का सारा सामान बिखेर दिया था. सूचना पर ब्रह्मपुरा पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन की. पीड़ित संतोष ने बताया कि वे मूल रूप से सरैया थाना के नरगी गांव के रहनेवाले हैं.
एक वर्ष पूर्व उन्होंने यहां घर बनाया था. दोपहर दो बजे वे बच्चों को लाने के लिए घर से निकले थे. दो बजकर 20 मिनट पर जब वे घर पर पहुंचे, तो उनके दरवाजे पर एक व्यक्ति खड़े थे, जिनसे उन्होंने अपनी कार बेची थी. कुछ देर के लिए वे उनसे बातें करने लगे. इस बीच परिवार के लोगों ने उन्हें चोरी की जानकारी दी. उनके घर के पीछे जंगल में पूरे दिन असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि असामाजिक तत्वों के जुटने की सूचना देने के बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं करती है.

Next Article

Exit mobile version