रोजगार मेला में 1253 युवाओं ने कराया निबंधन

साहेबगंज. प्रखंड के रामपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को जीविका की प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई के तत्वावधान में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 9:52 PM

साहेबगंज. प्रखंड के रामपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को जीविका की प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई के तत्वावधान में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन हुआ. शुभारंभ जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक अनिशा, आरएसइटीआइ की निदेशक कल्याणी झा, जीविका के जिला से आये प्रबंधक सोमनाथ, राजीव कुमार, मसरूर अहमद व प्रखंड परियोजना प्रबंधक दिलीप कुमार मंडल ने किया. वक्ताओं ने सफल आयोजन के लिए जीविका की प्रखंड टीम की सराहना की. मेले में देश की 14 नियोक्ता संस्थाओं ने भाग लिया, जिसमें कुल 1253 युवक-युवतियों ने रोजगार एवं रोजगारपरक प्रशिक्षण के लिए अपना-अपना निबंधन कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version