डीएम ने समस्या के निदान का दिया आश्वासन

मुजफ्फररपुर: विधायक सुरेश कुमार शर्मा ने कहा, डीएम से मिल कर शहर की बदहाल स्थिति के बारे में उन्हें बताया. राशन कार्ड में गड़बड़ी को ठीक करने व तत्काल पुरानी सूची के अनुसार ही कूपन जारी करने की मांग की. इस पर डीएम ने सरकार से दिशा-निर्देश लेने का आश्वासन दिया है. वहीं शहर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2014 11:37 AM

मुजफ्फररपुर: विधायक सुरेश कुमार शर्मा ने कहा, डीएम से मिल कर शहर की बदहाल स्थिति के बारे में उन्हें बताया. राशन कार्ड में गड़बड़ी को ठीक करने व तत्काल पुरानी सूची के अनुसार ही कूपन जारी करने की मांग की. इस पर डीएम ने सरकार से दिशा-निर्देश लेने का आश्वासन दिया है. वहीं शहर की नारकीय स्थिति के बारे में बताया, जल्द ही एक बड़ी बैठक बुलायी जायेगी, जिसमें विचार-विमर्श किया जायेगा.

धरना की अध्यक्षता कर रहे स्वतंत्रता सेनानी राम संजीवन ठाकुर ने कहा, यह घेराव काफी पहले होना चाहिए था. मंच संचालन भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य मनीष कुमार ने किया.

धरना के दौरान औराई विधायक राम सूरत राय, भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, पूर्व मेयर समीर कुमार, देवी लाल, लोजपा के अवधेश पासवान, सुरेश कुमार, रालोसपा के विनोद कुशवाहा, नॉर्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के पुरुषोत्तम पोद्दार, जिला बार एसोसिएशन के सचिव सच्चिदानंद सिंह, जिला चित्रगुप्त एसोसिएशन के अजय नारायण, मझौली खेतल मुखिया केदार प्रसाद गुप्ता, एमएसकेबी की प्राचार्या डा. ममता रानी, डॉ नलीनी विलोचन, जदयू की किरन देवी महतो, जिला चित्रगुप्त एसोसिएशन के अजय नारायण, सुस्ता मुखिया सह जिला महामंत्री मुकेश कुमार शर्मा, बेबी कुमारी, पूर्व वार्ड पार्षद भोला चौधरी, छेदी गुप्ता, भाजपा नेता मनोरंजन शाही, रवींद्र प्रसाद सिंह, गणोश सिंह, विधायक प्रवक्ता संजीव कुमार सिंह, कृष्णा राम, गौड़ी शंकर, मोहम्मद जावेद, मधुबनी के मुखिया अशोक कुमार गुप्ता, चंदेश्वर पासवान, टिंकू शुक्ला, विनोद यादव,नीरज नयन, विष्णुकांत झा, प्रमोद कुमार शर्मा, रवि गुप्ता, बबलु तिवार अजरुन राम, अशोक झा, मोहन पाल, खुर्शिद अनवर अरमान, सत्य प्रकाश भारद्वाज, भोला चौधरी, रामकुमार झा, दीपक तिवारी, दलित सेना के रामेश्वर पप्पू सहित हजारों लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version