कुढ़नी : ग्रामीणों ने स्कूल में जड़ा ताला, हंगामा

कुढ़नी : आपस में लड़कर विद्यालय का शैक्षणिक माहौल खराब करने से नाराज ग्रामीणों व अभिभावकों का गुस्सा दो शिक्षिकाओं के खिलाफ फूट पड़ा. ग्रामीण सुबह 10 बजे राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरकुरवा तुर्की पहुंचे. विद्यालय में तालाबंदी कर पठन -पाठन ठप करा हंगामा किया. अभिभावक दोनों के स्थानांतरण की मांग की. ग्रामीणों ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2019 3:16 AM

कुढ़नी : आपस में लड़कर विद्यालय का शैक्षणिक माहौल खराब करने से नाराज ग्रामीणों व अभिभावकों का गुस्सा दो शिक्षिकाओं के खिलाफ फूट पड़ा. ग्रामीण सुबह 10 बजे राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरकुरवा तुर्की पहुंचे. विद्यालय में तालाबंदी कर पठन -पाठन ठप करा हंगामा किया. अभिभावक दोनों के स्थानांतरण की मांग की.

ग्रामीणों ने बताया कि दो स्थानीय शिक्षिका आपस में मारपीट कर स्कूल का शैक्षणिक माहौल बिगाड़ रही हैं. सूचना पर पहुंचे बीडीओ हरि मोहन कुमार व बीआरपी सुधीर कुमार ने आक्रोशितों से वार्ता की.

ग्रामीणों ने बताया कि यहां की दो शिक्षिकाएं विद्यालय से जुड़े मामलों को लेकर आपस में गाली गलौज कर मारपीट करती हैं. अमर्यादित शब्द का प्रयोग करती हैं. इससे बच्चों पर बुरा असर पड़ता है.
लोगों ने इनके तबादले की मांग की. मुखिया उदय चौधरी, युवा नेता निशांत कुमार सिंह, सरपंच बेचू राम ने भी दोनों शिक्षिकाओं के स्थानांतरण की मांग कर आक्रोशितों को समझा कर मामला शांत कराया. करीब दो घंटे के बाद विद्यालय का ताला खोला गया.

Next Article

Exit mobile version