कुढ़नी : डाक पार्सल कंटेनर से एक करोड़ की शराब जब्त
कुढ़नी : डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस ने बुधवार की देर रात करीब 2:30 बजे चंद्रहट्टी चौक पर डाक पार्सल वाले कंटेनर से भारी मात्रा में शराब की बड़ी खेप पकड़ी. चालक व उपचालक मौके से फरार हो गये. जब्त कंटेनर से हरियाणा निर्मित 425 कार्टन शराब बरामद हुई है. इसकी […]
कुढ़नी : डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस ने बुधवार की देर रात करीब 2:30 बजे चंद्रहट्टी चौक पर डाक पार्सल वाले कंटेनर से भारी मात्रा में शराब की बड़ी खेप पकड़ी. चालक व उपचालक मौके से फरार हो गये. जब्त कंटेनर से हरियाणा निर्मित 425 कार्टन शराब बरामद हुई है.
इसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गयी है. बताया गया कि एसएसपी को बुधवार की देर रात सूचना मिली कि डाक पार्सल वाले कंटेनर से भारी मात्रा में शराब की बड़ी खेप मुजफ्फरपुर के रास्ते हाजीपुर की तरफ जा रही है.
एसएसपी ने डीएसपी के नेतृत्व में कुढ़नी पुलिस को अविलंब वाहन जांच का आदेश दिया. डीएसपी, थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार, एएसआई बच्चन सिंह, मनोज पांडे के चंद्रहट्टी चौक पर पहुंचते ही कंटेनर पर नजर पड़ी. पुलिस को देखते ही चालक व उपचालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया. पुलिस ने कंटेनर जब्त कर थाने ले आयी.
कंटेनर के आगे स्कॉर्पियो पर सवार तस्कर लाइनर का काम कर रहा था. लाइनर अपने स्कॉर्पियो को कंटेनर से कुछ दूर आगे खड़ा किया था. पुलिस को देख वह भागने लगा. टीम ने लाइनर को पकड़ने के लिए अनंत कमतौल, मुजफ्फरा कमतौल के रास्ते करीब पांच किलोमीटर तक पीछा किया. लेकिन स्कॉर्पियो सवार लाइनर वैशाली की सीमा में प्रवेश कर गया. जिसके बाद पुलिस वापस लौट गयी.
होली के लिए मंगायी गयी शराब
बिन शराब होली का जश्न कही फीका न पड़ जाये. इसके लिए तस्कर शराब की बड़ी खेप उतरवाने के फिराक में थे. कंटेनर चंद्रहट्टी में रुकना था. यहां से शराब को उतरवा तस्कर ठिकाने लगाने की तैयारी में था. थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार ने जब्त यूपी के कंटेनर के अलावे फरार चालक, उपचालक व वाहन मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
साहेबगंज में झोपड़ी से 60 कार्टन शराब बरामद
साहेबगंज. थानाध्यक्ष संजय स्वरूप ने गुरुवार को परसौनी रईसी में छापेमारी कर 60 कार्टन शराब बरामद की. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब बांसवाड़ी में स्थित झोपड़ी में छिपाकर रखी गयी थी. उन्होंने बताया कि इस मामले में स्थानीय मुकेश ठाकुर व राम उदार ठाकुर पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.