थमा एइएस का कहर, नहीं हुई किसी की मौत

मुजफ्फरपुर: एइएस से शनिवार को किसी बच्चे की मौत नहीं हुई. पिछले 25 दिनों में 28 जून पहला दिन रहा जब पीड़ित बच्चों के माता-पिता की भगवान ने सुनी. लेकिन बीमार बच्चों की भरती का सिलसिला नहीं रुका. केजरीवाल में तीन और बच्चों को भरती किया गया. सीएस डॉ ज्ञान भूषण ने कहा कि बच्चों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2014 11:38 AM

मुजफ्फरपुर: एइएस से शनिवार को किसी बच्चे की मौत नहीं हुई. पिछले 25 दिनों में 28 जून पहला दिन रहा जब पीड़ित बच्चों के माता-पिता की भगवान ने सुनी. लेकिन बीमार बच्चों की भरती का सिलसिला नहीं रुका. केजरीवाल में तीन और बच्चों को भरती किया गया.

सीएस डॉ ज्ञान भूषण ने कहा कि बच्चों की भरती का सिलसिला नहीं रुकना चिंताजनक है.

जब तक बारिश नहीं होती, तब तक बीमारी के कहर का रुकना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि बीमार बच्चों की त्वरित चिकित्सा व्यवस्था से हमलोग बहुत सारे बच्चों की जान बचा पाये. डॉक्टरों की सेवा भावना के कारण ऐसा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version