सेंट्रल जेल के जेलर व जमादार निलंबित

मुजफ्फरपुर: शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में कैदी भागराशन की मौत के मामले में जेलर व जमादार पर गाज गिरी. गृह (कारा) विभाग ने जेलर व बड़ा जमादार को निलंबित कर दिया है. इस संबंध में शनिवार को जेल आइजी प्रेम सिंह मीणा ने आदेश जारी कर दिया है. केंद्रीय कारा में बंद विचाराधीन कैदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2014 11:38 AM

मुजफ्फरपुर: शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में कैदी भागराशन की मौत के मामले में जेलर व जमादार पर गाज गिरी. गृह (कारा) विभाग ने जेलर व बड़ा जमादार को निलंबित कर दिया है.

इस संबंध में शनिवार को जेल आइजी प्रेम सिंह मीणा ने आदेश जारी कर दिया है. केंद्रीय कारा में बंद विचाराधीन कैदी भागराशन का शव जेल परिसर में एक पेड़ पर लटका पाया गया था.

जेल प्रशासन ने इसे आत्महत्या का मामला बताया था. इस घटना के बाद जेल आइजी प्रेम सिंह मीणा ने जांच के आदेश दिये थे. जांच में जेलर श्रीमन्ननारायण हिमांशु व जमादार विनोद कुमार शर्मा पर डय़ूटी में लापरवाही का दोषी पाया गया. इधर, मंडल कारा, दरभंगा के सहायक उपाधीक्षक सुधीर कुमार को केंद्रीय कारा में तैनात किया गया है. वे सोमवार को सहायक उपाधीक्षक अपना पदभार ग्रहण करेंगे.

क्या है मामला
गुरुवार को कैदी भागराशन ने फांसी लगा ली थी. घटना जेल के अंदर सुबह लगभग 7.30 बजे हुई. घटना के बाद भागराशन को तत्काल जेल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वह बंगड़ा निजामत साहेबगंज जिला मुजफ्फरपुर का रहने वाला था. 30 मार्च 2012 को अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया था. सुनवाई के बाद अदालत ने उसे 2 अप्रैल 2012 को जेल भेज दिया था.

Next Article

Exit mobile version