बाल-बाल बचे भाजपा नेता डॉ सीपी ठाकुर, स्कॉर्ट गाड़ी बस से टकराई, दारोगा की मौत, तीन जख्मी

मोतिहारी जा रहे भाजपा नेता डॉ सीपी ठाकुर के स्कॉर्ट में थे पुलिसकर्मी तैनातमुजफ्फरपुर :बिहारके मुजफ्फरपुरमें भाजपा नेता और पूर्व मंत्री डॉक्टर सीपी ठाकुर के काफिले में शामिल पुलिस स्कॉर्ट गाड़ी शनिवार को मोतीपुर में बस से टकरा गयी. इससे गाड़ी पर सवार चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मौके पर पहुंची मोतीपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2019 7:40 PM

मोतिहारी जा रहे भाजपा नेता डॉ सीपी ठाकुर के स्कॉर्ट में थे पुलिसकर्मी तैनात

मुजफ्फरपुर :
बिहारके मुजफ्फरपुरमें भाजपा नेता और पूर्व मंत्री डॉक्टर सीपी ठाकुर के काफिले में शामिल पुलिस स्कॉर्ट गाड़ी शनिवार को मोतीपुर में बस से टकरा गयी. इससे गाड़ी पर सवार चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मौके पर पहुंची मोतीपुर पुलिस ने सभी को चिकित्सा के लिए पीएचसी में भर्ती कराया. वहां से सभी को चिकित्सा के लिए शहर भेजा गया. चिकित्सा के दौरान जख्मी दारोगा रत्न कुमार चौधरी की मौत हो गयी. तीन अन्य जीवन और मौत से जूझ रहे हैं.

वहीं, टक्कर के बाद बस का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. जख्मी लोगों में बिहार पुलिस के जवान ललन सिंह, सुरेंद्र झा और गाड़ी का चालक यादव नगर मुजफ्फरपुर के रहने वाले गुड्डू कुमार शामिल हैं. मृतक दारोगा मुजफ्फरपुर के ही अंडी गोला रघुवंश रोड के रहने वाले थे.

जानकारी के अनुसार बीआर 06 पीए 4189 नंबर की गाड़ी मोतीपुर में गलत लेन में जा घुसी. गाड़ी उस लेन में जा घुसी, जिस लेन से गाड़ियां मुजफ्फरपुर के लिए जा रही थी. गाड़ी का चालक जैसे ही गाड़ी लेकर काली मंदिर के पास पहुंचने वाला था. उसी दौरान मोतिहारी से मुजफ्फरपुर की तरफ जा रही एक बस से टक्कर हो गयी. बस ने तकरीबन 20 मीटर तक पुलिस की गाड़ी को घसीटती ले गयी. घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गयी.

ये भी पढ़ें… बिहार : रात में अचानक थाने पहुंचे डीजीपी तो पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, तीन थानाध्यक्षों पर गिरी गाज

बस के यात्री बदहवास उतरकर इधर उधर भागने लगे. मौके पर जुटे लोग गाड़ी में फंसे पुलिसकर्मियों को गाड़ी से निकालने में जुटे रहे. दुर्घटना होने से पुलिस कर्मियों के सर्विस राइफल, कारबाइन इधर उधर बिखरे पड़े थे. मोतीपुर पुलिस मौके पर पहुंची. बिखरे राइफल्स को अपने कब्जे में लिया. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी लोगों को चिकित्सा के लिए भेजा.

ये भी पढ़ें… सुशील मोदी का तेजस्वीपरवार, पूछा- क्या बेनामी संपत्ति बनाना और सरकारी पैसे से विलासिता नयी सोच है?

पीएचसी में चिकित्सा के दौरान चालक गुड्डू कुमार ने बताया कि उसकी गाड़ी भाजपा नेता डॉक्टर सीपी ठाकुर को स्कॉर्ट कर रही थी. स्कॉर्ट में समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर के बॉर्डर से उसे मोतीपुर थाना के बरजी चौक स्थित मोतिहारी के सीमा तक स्कोर्ट देना था. डीएसपी पश्चिमी ने कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि एक दारोगा की मौत हुई है. अन्य जख्मी हैं. इधर, पुलिस लाइन में शोकसभा भी आयोजित की गयी.

डॉ सीपी ठाकुर ने एस्कॉट वाहन हादसे पर दुख प्रकट किया
पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद पद्मश्री डॉ सीपी ठाकुर ने एस्कॉट वाहन में सवार एसआई रतन कुमार चौधरी की मृत्यु पर दुख प्रकट किया है. सीपी ठाकुर मोतिहारी से पटना लौट रहे थे. मुजफ्फरपुर के पास उनका एस्कॉट वाहन हादसे का शिकार हो गया. इसमें तीन पुलिस कर्मी घायल हुए हैं.

पूर्व मंत्री ने कहा कि दुर्घटना से थोड़ी देर पहले तक हमारी उन लोगों से बात हो रही थी. मुजफ्फरपुर बॉर्डर पर आया तो देखा वहां मेरा स्कॉट नहीं था, जैसे ही थोड़ा आगे बढ़ा तो पाया कि मेरे स्कॉट का एक्सीडेंट हो गया है. दिवंगत आत्मा की शान्ति तथा उनके परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने कि ईश्वर से प्रार्थना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

ये भी पढ़ें… लालू से रिम्स में मिले मांझी, कहा- कांग्रेस की वजह से महागठबंधन में फंसा है पेंच

Next Article

Exit mobile version