ट्रक ने बाइक को ठोका,भीड़ ने चालक को दौड़ा कर पीटा
कांटी : नया चौक से प्रखंड जाने वाली सड़क पर पीएचसी से ठीक पहले शनिवार को ट्रक की ठोकर से एक बाइक सवार जख्मी हो गया. घटना के बाद से वहां मौजूद लोगों ने ट्रक चालक को गाड़ी से खींच कर पीटा. चालक वहां से भागते हुए पीएचसी में जाकर अपनी जान बचाया. जख्मी बाइक […]
कांटी : नया चौक से प्रखंड जाने वाली सड़क पर पीएचसी से ठीक पहले शनिवार को ट्रक की ठोकर से एक बाइक सवार जख्मी हो गया. घटना के बाद से वहां मौजूद लोगों ने ट्रक चालक को गाड़ी से खींच कर पीटा. चालक वहां से भागते हुए पीएचसी में जाकर अपनी जान बचाया. जख्मी बाइक चालक की पहचान कांटी नगर पंचायत निवासी गणेश बैठा के पुत्र 20 वर्षीय आशुतोष कुमार के रूप में हुई है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रखंड की तरफ से आ रहे ट्रक से साइड लेने में बाइक पर सवार आशुतोष कुमार को ठोकर लग गयी. हालांकि इसके बाद दूसरी बाइक में भी ट्रक ने ठोकर मारा. ठोकर लगने से जख्मी आशुतोष को स्थानीय लोगों ने पीएचसी में भर्ती कराया. वहां से डॉक्टरों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया.
घटना के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक को रोक लिया. चालक को गाड़ी से उतार कर पीटना शुरू कर दिया. ट्रक का शीशा तोड़ दिया. वहां से भागते हुए किसी तरह ट्रक चालक पीएचसी के अंदर जाकर छीप गया. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के कारण उसकी जान बच पायी. उसकी पहचान नवादा निवासी रतन कुमार के रूप में हुई है. पीएचसी में उसका इलाज चल रहा है. चालक ने बताया कि ट्रक पर दाना लोड कर वह मुजफ्फरपुर जा रहा था. पुलिस ने दोनों गाड़ी को जब्त कर लिया है.