आज आधे जिले की बिजली आपूर्ति 10 घंटे रहेगी बंद

मुजफ्फरपुर : 24 फरवरी (रविवार) को आधे जिले की बिजली आपूर्ति सुबह 7 से शाम 5 बजे तक दस घंटे के लिए बंद रहेगी. रामदयालु स्थित भिखनपुरा ग्रिड सब स्टेशन में 132 केवी (1 लाख 32 हजार वोल्ट) लाइन के मेन बस को बदलने का काम किया जाना है. इस कारण ग्रिड से 33 केवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2019 2:58 AM

मुजफ्फरपुर : 24 फरवरी (रविवार) को आधे जिले की बिजली आपूर्ति सुबह 7 से शाम 5 बजे तक दस घंटे के लिए बंद रहेगी. रामदयालु स्थित भिखनपुरा ग्रिड सब स्टेशन में 132 केवी (1 लाख 32 हजार वोल्ट) लाइन के मेन बस को बदलने का काम किया जाना है.

इस कारण ग्रिड से 33 केवी के 11 फीडर माड़ीपुर, मड़वन, डेयरी, कुढ़नी, खबरा, कांटी, आईडीपीएल बेला, रेलवे, भिखनपुरा, नयाटोला, ढोली की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इन फीडरों से आधे जिले को बिजली आपूर्ति की जाती है. वहीं वैशाली ग्रिड का 132 केवी की दोनों सर्किट की लाइन भी भिखनपुरा ग्रिड से बंद रहेगी, इसे एमटीपीएस कांटी से बिजली मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version