मुजफ्फरपुर : मैट्रिक-इंटर परीक्षा में पास कराने के लिए ऑनलाइन दलाल सक्रिय, सात हजार में 70% अंक दिलाने का ले रहे ठेका

मृत्युंजय फेसबुक पर नंबर जारी कर मांग रहे हैं एडवांस पैसा अपने आप को बोर्ड का कर्मचारी बता पैसे ठगने में जुटे दलाल मुजफ्फरपुर : मैट्रिक इंटर परीक्षा में टाॅप कराने के लिए दलालों ने छात्रों को ठगने का पैंतरा शुरू कर दिया है. दलाल सोशल मीडिया पर सक्रिय होकर छात्रों को संपर्क करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2019 5:54 AM
मृत्युंजय
फेसबुक पर नंबर जारी कर मांग रहे हैं एडवांस पैसा
अपने आप को बोर्ड का कर्मचारी बता पैसे ठगने में जुटे दलाल
मुजफ्फरपुर : मैट्रिक इंटर परीक्षा में टाॅप कराने के लिए दलालों ने छात्रों को ठगने का पैंतरा शुरू कर दिया है. दलाल सोशल मीडिया पर सक्रिय होकर छात्रों को संपर्क करने के लिए कह रहे हैं. दलालों ने अपना नंबर भी फेसबुक पर जारी किया है. दलाल 85 प्रतशित तक नंबर दिलाने का दावा कर रहे हैं.
बिहार बोर्ड के इंटर और मैट्रिक परीक्षा में बेहतर नंबर दिलाने के लिए दलालों का गिरोह सक्रिय हो गया है. यह गिरोह सोशल मीडिया पर छात्रों को बरगलाने में जुटा हुआ है. दलाल छात्रों को मनचाहा नंबर दिलाने का लालच दे रहे हैं. इसके लिए रेट भी फिक्स है. 70 प्रतिशत तक सात हजार और 85 फिसद अंक लाने के लिए 10 हजार.अपने को बिहार बोर्ड का कर्मचारी बताता है दलालछात्रों से ठगी करने वाला दलाल अपने को बिहार बोर्ड का कर्मचारी बताता है.
दलाल का कहना है कि वह यूपी का रहने वाला है और यहां काम करता है. दलाल का कहना है कि बोर्ड के सभी काम वह कराने में माहिर है. लेकिन उसे पैसे अकाउंट में भेजने होंगे.एडवांस पैसे दें, एडमिट कार्ड भेजेंदलाल छात्रों से एडवांस पैसे अकाउंट में भेजने काे कह रहा है. इसके लिए वह छात्रों से एडमिट कार्ड भी मांग रहा है. दलाल का कहना है कि वह कई लोगों के काम करा चुका है और जिन्हें काम कराना है वह एडवांस पैसे भी जमा करा चुके हैं.
छात्र रहें सावधान : मैट्रिक और इंटर परीक्षा देने वाले छात्र ऐसे ठगों व दलालों से सावधान रहें. ऐसे दलाल आपको नंबर का लालच लेकर पैसे ठग सकते हैं. इन दलालों की कोई पहचान नहीं होती है. सब आनलाइन ठगी कर रहे हैं.
दलाल से बातचीत
रिपोर्टर- आपने फेसबुक पर नंबर दिया था.
दलाल- हां, दिया था. क्या काम है
रिपोर्टर- मैट्रिक में नंबर बढ़वाना है मेरे भाई का
दलाल- हो जायेगा, कितने प्रतिशत चाहिए
रिपोर्टर- कितने प्रतिशत तक हो सकता है
दलाल- 85 प्रतिशत तक नंबर आ जायेगा
रिपोर्टर- नहीं, 70 प्रतिशत तक चाहिए, कितना लगेगा.
दलाल- सात हजार, पैसे अकाउंट में भेजने होंगे
रिपोर्टर- आप कहां से बोल रहे हैं.दलाल- पटना से .
रिपोर्टर- कैसे मुलाकात होगी.
दलाल- पैसे अकाउंट में भेज दीजिये हो जायेगा.
रिपोर्टर- कैसे आपको सही माने
दलाल- कई लोगों के एडवांस पैसे आ चुके है. मैं बोर्ड में ही काम करता हूं
रिपोर्टर- अाप कहां के रहने वाले हैं.
दलाल- यूपी का हूं
रिपोर्टर- पैसे कब भेजने होंगे.
दलाल- जल्दी, लेकिन पहले एडमिट कार्ड इसी नंबर पर वाट्सएप पर भेजें.

Next Article

Exit mobile version