मुजफ्फरपुर : काम में जुटी थी 5 हाइड्रा, 55 मिस्त्री व अभियंताओं की टीम
मुजफ्फरपुर : रामदयालु ग्रिड सब स्टेशन में जीएम के नेतृत्व में आधा दर्जन अभियंता, 55 बिजली मिस्त्री, 5 हाइड्रा मशीन से 132 केवी (1 लाख 32 हजार वोल्ट) लाइन के मेन बस के तार को साढ़े आठ घंटे में बदला गया. बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड जीएम सह मुख्य अभियंता एसए आजम खान, अधीक्षण […]
मुजफ्फरपुर : रामदयालु ग्रिड सब स्टेशन में जीएम के नेतृत्व में आधा दर्जन अभियंता, 55 बिजली मिस्त्री, 5 हाइड्रा मशीन से 132 केवी (1 लाख 32 हजार वोल्ट) लाइन के मेन बस के तार को साढ़े आठ घंटे में बदला गया.
बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड जीएम सह मुख्य अभियंता एसए आजम खान, अधीक्षण अभियंता मिथिलेश कुमार, कार्यपालक अभियंता जयनारायण खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे थे. 10 घंटे की जगह साढ़े आठ में ही काम पूरा कर ग्रिड से बिजली चालू की गयी. टीम में सहायक अभियंता प्रवीण कुमार सिंह व अंकित, जेई अनिशा कुमारी, अभिषेक गुप्ता आदि शामिल थे.