आवास योजना के लिए 1200 ने कराया एग्रीमेंट

मुजफ्फरपुर : सबके लिए आवास योजना दूसरे फेज के चयनित लाभुकों के एग्रीमेंट की प्रक्रिया पूरी करने के लिए बुधवार को नगर निगम परिसर में कैंप लगाया गया. उप नगर आयुक्त रणधीर लाल की निगरानी में 10 काउंटर खोल 49 वार्डों के लाभुकों के आवेदन को जमा कर एग्रीमेंट किया गया. लाभुकों के साथ सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2019 6:09 AM

मुजफ्फरपुर : सबके लिए आवास योजना दूसरे फेज के चयनित लाभुकों के एग्रीमेंट की प्रक्रिया पूरी करने के लिए बुधवार को नगर निगम परिसर में कैंप लगाया गया. उप नगर आयुक्त रणधीर लाल की निगरानी में 10 काउंटर खोल 49 वार्डों के लाभुकों के आवेदन को जमा कर एग्रीमेंट किया गया. लाभुकों के साथ सभी वार्ड के पार्षद व उनके प्रतिनिधि भी मौजूद थे.

उप नगर आयुक्त ने बताया कि दूसरे फेज में 1925 लाभुकों का चयन किया गया है. इनमें से बुधवार को लगभग 1200 लाभार्थी कैंप में पहुंचे. आवेदन फॉर्म पर पार्षद से अनुमोदित करा काउंटर पर जमा किये हैं. जांच के बाद एग्रीमेंट की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. सभी लाभार्थी को मकान का ढांचा तैयार कर काम प्रारंभ कराने को कहा गया है.

जीओ टैगिंग के जरिये फोटो अपलोड किया जायेगा. इसके बाद प्रथम किस्त में 50 हजार, दूसरे किस्त में एक लाख व तीसरे किस्त में 50 हजार रुपये बैंक खाते भेजा जायेगा. गुरुवार को कैंप लगाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version