चांदनी चौक से जीराेमाइल तक सुबह पांच से रात आठ बजे तक अब नो इंट्री
मुजफ्फरपुर : बाजार समिति से जीरोमाईल व चांदनी चौक से जीरोमाइल तक सुबह पांच बजे से लेकर रात आठ बजे तक नो इंट्री रहेगी. तिरहुत रेंज के डीआईजी रवींद्र कुमार ने शहर की ट्रैफिक को पटरी पर लाने के लिए शुक्रवार को समीक्षा बैठक के दौरान यह घोषणा की. सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह, नगर […]
मुजफ्फरपुर : बाजार समिति से जीरोमाईल व चांदनी चौक से जीरोमाइल तक सुबह पांच बजे से लेकर रात आठ बजे तक नो इंट्री रहेगी. तिरहुत रेंज के डीआईजी रवींद्र कुमार ने शहर की ट्रैफिक को पटरी पर लाने के लिए शुक्रवार को समीक्षा बैठक के दौरान यह घोषणा की. सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह, नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन व ट्रैफिक डीएसपी, सार्जेंट मेजर समेत सभी शहरी थानेदार शामिल हुए. करीब एक घंटे तक चली बैठक में शहर की ट्रैफिक को कंट्रोल करने पर रणनीति तैयार की गयी.
डीआईजी ने कहा कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाना उनकी बड़ी प्राथमिकताओं में से एक है. शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर जहां पार्किंग की व्यवस्था नहीं है, वहां खाली पड़ी जमीन पर ट्रैफिक पुलिस ऐलो लाइन खींचे, इससे आम लोग जो इधर-उधर वाहन पार्किंग करते हैं, वे ऐलो लाइन पर वाहन पार्क करेंगे. इससे जाम की समस्या से निजात मिलेगी. साथ ही ट्रैफिक पुलिस में जवानों की कमी को देखते हुए 50 महिला सिपाहियों की अलग से तैनाती की जायेगी.
ट्रैफिक क्रेन अब शहर में नियमित रूप से सक्रिय हो जायेगा. बेतरतीब व अवैध वाहन पार्किंग करनेवालों की गाड़ी क्रेन से खींच कर जब्त कर ली जायेगी. शहर में चलनेवाली ऑटो के रजिस्ट्रेशन की जांच करायेगी जायेगी. अवैध पाये जाने के बाद चालक व मालिक पर कार्रवाई होगी. सत्यापन के बाद ट्रैफिक विभाग एक नंबर जारी करेगा, जिसके आधार पर ऑटो का परिचालन होगा.
