बारिश से पहले भरे जायेंगे शहर की सड़कों पर बने गड्ढे
रात्रि में नियमित सफाई कराने की मिली मंजूरी मुजफ्फरपुर : कल्याणी से फरदो नहर में गिरने वाले शहर की प्रमुख बड़े नालों की उड़ाही अब पोकलेन मशीन से करायी जायेगी. नगर आयुक्त को टेंडर आमंत्रित कर एक मशीन की खरीदारी का निर्देश मिल गया है. शनिवार को मेयर सुरेश कुमार की अध्यक्षता में हुई सशक्त […]
रात्रि में नियमित सफाई कराने की मिली मंजूरी
मुजफ्फरपुर : कल्याणी से फरदो नहर में गिरने वाले शहर की प्रमुख बड़े नालों की उड़ाही अब पोकलेन मशीन से करायी जायेगी. नगर आयुक्त को टेंडर आमंत्रित कर एक मशीन की खरीदारी का निर्देश मिल गया है. शनिवार को मेयर सुरेश कुमार की अध्यक्षता में हुई सशक्त स्थायी समिति ने इस पर मुहर लगायी है.
नये वित्तीय वर्ष 2019-20 के बजट के आय-व्यय पर चर्चा हुई. इसके अलावा रात्रि में 35 मजदूर व अन्य उपकरणाें का उपयोग कर नियमित रूप से सफाई कराने पर भी सदस्यों ने सहमति प्रदान कर दी है. अब अपर नगर आयुक्त प्रस्ताव तैयार कर मेयर से मंजूरी लेते हुए सीधे काम शुरू करायेंगे.
वहीं, शहरी क्षेत्र की जितनी भी प्रमुख सड़कें हैं, जिस पर गड्ढे बन गये हैं, उसे भर कर समतल किया जायेगा. समिति से होल्डिंग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस, स्टॉल, जन शिकायत, टेंडर जैसे शाखाओं को ऑनलाइन करने पर भी बैठक में सहमति दी गयी है. बैठक के दौरान उप महापौर मानमर्दन शुक्ला, सदस्य राकेश कुमार सिन्हा पप्पू, राकेश कुमार, शोभा देवी, शशि देवी, नगर आयुक्त संजय दूबे अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद, उप नगर आयुक्त रणधीर लाल, राकेश कुमार, हीरा कुमारी, सिटी मैनेजर ओम प्रकाश आदि मौजूद थे.