मुजफ्फरपुर : सातवें वेतनमान पर बनी सहमति सफाईकर्मियों को अब 325 रुपये
मुजफ्फरपुर : सातवें वेतनमान व सफाई कर्मियों को राजधानी पटना की तर्ज पर रोजाना 400-425 रुपये देने समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश पर गये निगम कर्मियों का आंदोलन खत्म हो गया है. शनिवार को उप मेयर मानमर्दन शुक्ला की पहल पर उनके कक्ष में कर्मचारी संघ के नेताओं के साथ वार्ता हुई. […]
मुजफ्फरपुर : सातवें वेतनमान व सफाई कर्मियों को राजधानी पटना की तर्ज पर रोजाना 400-425 रुपये देने समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश पर गये निगम कर्मियों का आंदोलन खत्म हो गया है. शनिवार को उप मेयर मानमर्दन शुक्ला की पहल पर उनके कक्ष में कर्मचारी संघ के नेताओं के साथ वार्ता हुई. नगर आयुक्त संजय दूबे व अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद ने कर्मियों की मांगों पर बारी-बारी से चर्चा कर नियम के तहत पूरा करने का भरोसा दिया.
इसके बाद कर्मचारी शनिवार की शाम से काम पर लौट गये. सोमवार को महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए रात्रि में शहर से कूड़े का उठाव कर रविवार को भी सफाई का निर्णय लिया गया. इस दौरान मुख्य रूप से पार्षद राजीव कुमार पंकू, केपी पप्पू, संजय केजरीवाल, मो शेरू, प्रधान सहायक अशोक कुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह, विजय कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य मौजूद थे.
डिप्टी मेयर के पीए को मिला लेखा शाखा का अतिरिक्त प्रभार
समय पर कर्मियों को वेतन का भुगतान नहीं होने का मुद्दा भी संघ नेताओं ने जोर-शोर से उठाया. लेखा सहायक अखिलेश कुमार सिन्हा की कार्यक्षमता पर कर्मियों ने सवाल खड़ा कर दिया. इसके बाद वार्ता के दौरान उप मेयर के पीए रविरंजन की प्रतिनियुक्ति लेखा शाखा में करने और स्थापना शाखा में सहायक विजय कुमार श्रीवास्तव की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इन दोनों कर्मियों को हर महीने के प्रथम सप्ताह में वेतन भुगतान व सेवा नियमित करने से संबंधित संचिका को तैयार करने का निर्देश दिया गया है.