25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : ड्यूक हॉस्टल में नहीं जला चूल्हा, सदमे में छात्र

एलएस कॉलेज में शहीद पिंटू सिंह को दी गयी श्रद्धांजलि, कक्षाएं स्थगित मुजफ्फरपुर : एलएस कॉलेज के छात्र रहे पिंटू सिंह के शहीद होने की खबर जैसे ही शनिवार को मिली, वैसे ही पूरा कॉलेज परिवार सदमे में चला गया. सभी कक्षाएं स्थगित कर दी गयीं. शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए शोकसभा का आयोजन […]

एलएस कॉलेज में शहीद पिंटू सिंह को दी गयी श्रद्धांजलि, कक्षाएं स्थगित
मुजफ्फरपुर : एलएस कॉलेज के छात्र रहे पिंटू सिंह के शहीद होने की खबर जैसे ही शनिवार को मिली, वैसे ही पूरा कॉलेज परिवार सदमे में चला गया. सभी कक्षाएं स्थगित कर दी गयीं. शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए शोकसभा का आयोजन किया गया. कॉलेज के प्रचार्य ओपी राय ने कहा कि शहीदों की कुर्बानी कभी बेकार नहीं जाती. हमें गर्व है कि हमारा सपूत देश हित में अपनी जान देकर महाविद्यालय को गौरवांवित किया है. पूरा कॉलेज परिवार शहीद सपूत को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है.
अपने सीनियर के शहीद होने की खबर सुनने के बाद ड्यूक हॉस्टल के सभी छात्र काफी दुखी दिखे. हॉस्टल में शनिवार को चूल्हा नहीं जला. सभी छात्र पूरे दिन उपवास पर रहे. माड़ीपुर स्थित शहीद पिंटू सिंह के आवास पर सुबह पांच बजे से लेकर 11 बजे तक अधिकांश हॉस्टल के छात्र जमे रहे. उनके चेहरे पर मायूसी साफ झलक रही थी.
कॉलेज परिसर में प्रतिमा लगाने की मांग करेंगे हॉस्टल के छात्र: ड्यूक हॉस्टल के छात्र अपने सीनियर शहीद पिंटू सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए सरकार व विवि प्रशासन से कॉलेज परिसर में उनकी एक प्रतिमा बनाने की मांग करेंगे. छात्रों का कहना है कि ड्यूक हॉस्टल के लिए पिंटू सिंह एक आदर्श थे. नौकरी होने के बाद भी उन्होंने कभी हॉस्टल से नाता नहीं तोड़ा था. जब भी वे छुट्टी में आते तो हॉस्टल जरूर आते. हम सभी छात्र कॉलेज परिसर में उनकी प्रतिमा लगाने के लिए प्रयास करेंगे.
माड़ीपुर में पसरा रहा सन्नाटा
माड़ीपुर में किराये के मकान में रह रहे सीआरपीएफ इंस्पेक्टर पिंटू सिंह की शहीद होने की खबर मिलने के बाद माड़ीपुर में सन्नाटा पसर गया. मुहल्ले के लोग शहीद के परिवार से मिलने के लिए अर्चना सिंह के मकान जहां उनका परिवार किराये पर रह रहा था, पहुंचने लगे. शहीद की पत्नी की हालत देख मुहल्लेवासियों की भी आंखें नम हो गयीं.
प्रभात तारा स्कूल में कराने वाले थे बेटी का एडमिशन
शहीद पिंटू सिंह के दोस्त रवि ने बताया कि उन्होंने 24 फरवरी की सुबह उनके मोबाइल पर फोन किया था. उन्होंने बताया था कि उनकी बेटी पीहू अब चार साल की हो गयी है. उसका प्रभात तारा स्कूल में एडमिशन कराना है. देखते है भईया हम स्कूल जाकर पता करते हैं. इसे बाद उन्होंने होली की छुट्टी में आने के बाद इस पर फैसला लेने की बात कही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें