मुजफ्फरपुर : चौकीदार के भाई को छोड़ने में साहेबगंज थानेदार निलंबित

एसएसपी ने सरैया एसडीपीओ की रिपोर्ट पर की कार्रवाई मुजफ्फरपुर : शराब पीकर धराये चाैकीदार के भाई को छोड़ने पर एसएसपी मनोज कुमार ने साहेबगंज थानेदार दारोगा संजय स्वरूप को निलंबित कर दिया गया. सरैया एसडीपीओ शंकर झा के जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है. थानेदार पर शराब के नशे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2019 5:36 AM
एसएसपी ने सरैया एसडीपीओ की रिपोर्ट पर की कार्रवाई
मुजफ्फरपुर : शराब पीकर धराये चाैकीदार के भाई को छोड़ने पर एसएसपी मनोज कुमार ने साहेबगंज थानेदार दारोगा संजय स्वरूप को निलंबित कर दिया गया.
सरैया एसडीपीओ शंकर झा के जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है. थानेदार पर शराब के नशे में पकड़ाये थाने के चौकीदार वीरबदन राय के भाई ललन राय को बिना ब्रेथएनालाइजर जांच व थाने में प्राथमिकी दर्ज करके छोड़ने का आरोप लगा था. जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी. निलंबित थानेदार के खिलाफ एसएसपी ने विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
एसएसपी ने बताया कि 24 फरवरी को शिकायत मिली थी कि साहेबगंज थानेदार ने शराब के नशे में एक व्यक्ति को पकड़ा था. जांच के दौरान वह चौकीदार का भाई निकला तो उन्होंने न तो उसकी ब्रेथ एनालाइजर से जांच करायी न ही उसकी थाने में कोई प्राथमिकी दर्ज की.
मामले की गंभीरता को देख उन्होंने इसकी जांच सरैया एसडीपीओ से करायी. 27 फरवरी को एसडीपीओ ने जो जांच रिपोर्ट समर्पित किया उसमें थानेदार की भूमिका संदिग्ध पायी गयी. जो पुलिस की छवि व सरकार के जीरो टॉलरेंस की नीति के विपरित है.

Next Article

Exit mobile version