आमरण अनशन की चेतावनी पर लिया चार्ज

मुजफ्फरपुर : एसएसपी के आदेश के बाद भी काजीमोहम्मदपुर थानेदार मो सुजाउद्दीन 67 दिन से जमादार ललन झा से प्रदर्श का चार्ज लेने में आनाकानी कर रहे थे. रविवार शाम जमादार का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें जमादार अनशन की चेतावनी देते दिखे. वीडियो सामने आते ही थानेदार ने दारोगा वसंत कुमार को प्रदर्श का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2019 6:18 AM
मुजफ्फरपुर : एसएसपी के आदेश के बाद भी काजीमोहम्मदपुर थानेदार मो सुजाउद्दीन 67 दिन से जमादार ललन झा से प्रदर्श का चार्ज लेने में आनाकानी कर रहे थे. रविवार शाम जमादार का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें जमादार अनशन की चेतावनी देते दिखे. वीडियो सामने आते ही थानेदार ने दारोगा वसंत कुमार को प्रदर्श का चार्ज दिलवा दिया.
हालांकि एसएसपी ने सिटी एसपी से रिपोर्ट तलब की है. थानेदार व जमादार पर विभागीय कार्रवाई चल सकती है. वीडियो में जमादार ने बताया कि वे गत साल काजीमोहम्मदपुर थाने में तैनात थे. इसी दौरान जुआ खेलते कुछ लोगों को पकड़ा था. उनके पास से चार मोबाइल व 61 सौ रुपया मिला था. इसके साथ ही एक अन्य केस में जब्त एक मोबाइल भी उनके पास था.
तबादला होने के बाद वे तीन माह से थाना पर जाकर थानेदार से प्रदर्श लेने की गुहार लगाते रहे. लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया. जमादार ने कहा कि सर जब्त प्रदर्श के चोरी होने की संभावना है. इस पर थानेदार मो. शुजाउद्दीन ने कहा कि क्या हो गया एक चोरी का केस हो जायेगा.
इसके बाद उन्होंने एसएसपी को पत्र लिखकर पूरी बात से अवगत कराया.
एसएसपी ने तीन दिन के अंदर जब्त प्रदर्श का चार्ज लेने का आदेश थानेदार को दिया. लेकिन, आदेश के 67 दिन बाद भी चार्ज नहीं लिया गया था. थानेदार मो. शुजाउद्दीन ने कहा कि दो कांडों का प्रदर्श का चार्ज जमादार के पास था. इसका चार्ज दारोगा बसंत कुमार को दिला दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version