profilePicture

बस के धक्के से ससुर की मौत, दामाद जख्मी, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर कई गाड़ियों में की तोड़फोड़

भगवानपुर/सराय : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर भगवानपुर थाने के इमादपुर चौक के समीप तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार ससुर-दामाद को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में ससुर की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि दामाद गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद वहां जुटे लोगों ने सड़क जाम कर कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2019 5:10 AM
भगवानपुर/सराय : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर भगवानपुर थाने के इमादपुर चौक के समीप तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार ससुर-दामाद को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में ससुर की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि दामाद गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद वहां जुटे लोगों ने सड़क जाम कर कई गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी. सूचना पर पहुंची भगवानपुर थाने की पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सभी को समझा कर शांत कराया.
मिली जानकारी के अनुसार भगवानपुर थाने के असुरार गांव निवासी जयनंदन पांडेय की पत्नी सोमवार की सुबह कोलकाता से अपने बीमार देवर अरुण कुमार पांडेय को देख कर बलिया सियालदह ट्रेन से हाजीपुर स्टेशन पहुंची थी. वहां से वह पैसेंजर ट्रेन से बिठौली हॉल्ट पहुंची. पत्नी को लाने के लिए जयनंदन पांडेय अपने दामाद समस्तीपुर जिले के ताजपुर मोड़वा भैरोखरा निवासी सूरज तिवारी के साथ बाइक से बिठौली हॉल्ट जा रहे थे.
इमादपुर चौक के समीप सड़क पार करने के दौरान पटना से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में जयनंदन पांडेय की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उनके दामाद सूरज तिवारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया.
इस घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच जाम कर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी. घटना की सूचना मिलते ही भगवानपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. लगभग चार घंटे बाद भगवानपुर सीओ नंद किशोर प्रसाद निराला के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी ने मृतक के परिजन को चार लाख रुपये का चेक सौंपकर हंगामा शांत कराया.

Next Article

Exit mobile version