राजनीति में आकर निराश न होंगे, ओहदे पर पहुंच जायेंगे

मुजफ्फरपुर : जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशाेर ने युवाओं से राजनीति में आने का आह्वान करते हुए कहा कि लोकतंत्र में आप अपनी भागीदारी नहीं करते तो कोई मूर्ख राजा बन जायेगा. उन्होंने कहा, राजनीति में आकर आप निराश नहीं होंगे. पांच साल में किसी ओहदे पर पहुंच जायेंगे. क्षमता होगी तो संगठन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2019 1:15 AM

मुजफ्फरपुर : जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशाेर ने युवाओं से राजनीति में आने का आह्वान करते हुए कहा कि लोकतंत्र में आप अपनी भागीदारी नहीं करते तो कोई मूर्ख राजा बन जायेगा. उन्होंने कहा, राजनीति में आकर आप निराश नहीं होंगे. पांच साल में किसी ओहदे पर पहुंच जायेंगे. क्षमता होगी तो संगठन में भी जगह बनायेंगे.

इसमें वह उनकी मदद करेंगे. यदि प्रतिभा है तो वह उन्हें मुखिया से लेकर जिला परिषद अध्यक्ष तक बनवायेंगे. उन्होंंने अपने अंदाज में युवाओं से कहा, ‘अगर पीएम बनवा सकता हूं तो मुखिया और जिला परिषद अध्यक्ष तो बनवा ही सकता हूं.’

प्रशांत मंगलवार को यहां आम्रपाली ऑडिटोरिम में छात्र जदयू की ओर से आयोजित मिलन समारोह में बोल रहे थे. इस मौके पर बिहार विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष बसंत सिंह सिद्धू और एलएस कालेज के छात्र नेता ठाकुर प्रिंस तथा विवेक कुमार ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की. छात्र संघ वाईएसएस का विलय भी जदयू में हुआ.

कार्यक्रम में शहीद पिंटू सिंह को श्रद्धांजलि दी गयी और एलएस कॉलेज में उनकी प्रतिमा लगाने की मांग की गयी. इस मौके पर प्रो रामजतन सिन्हा, जदयू प्रवक्ता संजय सिंह, छात्र जदयू के प्रभारी प्रो रणवीर नंदन, जदयू महानगर के अध्यक्ष अंबरीश सिन्हा, युवा जदयू अध्यक्ष पप्पू कुशवाहा, शैलेश कुमार शैलू, प्रवीण सिंह, जदयू महिला अध्यक्ष सविता जायसवाल, छात्र जदयू नेता राघव मणि मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version