मुजफ्फरपुर : युवा राजनीति में आयेंगे तभी लोकतंत्र मजबूत होगा : प्रशांत किशोर

बिहार विवि के अध्यक्ष जदयू में शामिल मुजफ्फरपुर : जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशाेर ने कहा कि युवा राजनीति में आएं, तभी लोकतंत्र मजबूत होगा. यदि आप लोकतंत्र में अपनी भागीदारी नहीं करेंगे तो कोई मूर्खराजा बन जायेगा. उन्होंने कहा, राजनीति में आकर आप निराश नहीं होंगे. पांच साल में किसी ओहदे पर पहुंच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2019 5:51 AM
बिहार विवि के अध्यक्ष जदयू में शामिल
मुजफ्फरपुर : जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशाेर ने कहा कि युवा राजनीति में आएं, तभी लोकतंत्र मजबूत होगा. यदि आप लोकतंत्र में अपनी भागीदारी नहीं करेंगे तो कोई मूर्खराजा बन जायेगा. उन्होंने कहा, राजनीति में आकर आप निराश नहीं होंगे. पांच साल में किसी ओहदे पर पहुंच जायेंगे.
क्षमता होगी तो संगठन में भी जगह बनायेंगे. इसमें वह उनकी मदद करेंगे. प्रशांत किशोर मंगलवार को आम्रपाली ऑडिटोरिम में छात्र जदयू की ओर से आयोजित मिलन समारोह को संबोधित हुए.
इस मौके पर बिहार विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष बसंत सिंह सिद्धू और एलएस कालेज के छात्र नेता ठाकुर प्रिंस तथा विवेक कुमार ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की. छात्र संघ वाइएसएस का विलय भी जदयू में हुआ. कार्यक्रम में शहीद पिंटू सिंह को श्रद्धांजलि दी गयी. प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में विकास चाहते हैं तो नीतीश कुमार को सीएम बनाये रखिए. नीतीश कुमार अगले दस साल में बिहार को देश के टॉप टेन राज्य में शामिल करने की क्षमता रखते हैं.
15 सालों में बिहार के विकास की नींव रखी गयी है, अब उस पर बुलंद इमारत बनायी जायेगी. पीके ने कहा कि विश्व के जिन देशों में महिलाओं ने शासन किया है, वहां का सामाजिक माहौल उनके खिलाफ था. लेकिन जिसने हिम्मत दिखायी, समाज ने उसे ही आगे बढ़ाया. लड़कियों की शुरुआत कठिन हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version