profilePicture

25 लाख का रिफाइंड ऑयल लदा ट्रक गायब

मुजफ्फरपुर : सदर थानाक्षेत्र के नारायणपुर अनंत से पूर्णिया के लिए चले 25 लाख रुपये मूल्य के रिफाइंड ऑयल लदे ट्रक के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत ट्रांसपोर्ट एजेंसी के संचालक संजय कुमार ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें ट्रक मालिक सह चालक सीतामढ़ी जिले के परसौनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2019 4:44 AM

मुजफ्फरपुर : सदर थानाक्षेत्र के नारायणपुर अनंत से पूर्णिया के लिए चले 25 लाख रुपये मूल्य के रिफाइंड ऑयल लदे ट्रक के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत ट्रांसपोर्ट एजेंसी के संचालक संजय कुमार ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें ट्रक मालिक सह चालक सीतामढ़ी जिले के परसौनी थाना के बलहा गांव निवासी राघव सिंह उर्फ रघुवीर सिंह को आरोपित किया है.

संजय ने बताया कि 18 फरवरी की रात लगभग नौ बजे 25 लाख रुपये मूल्य का रिफाइंड ऑयल लाद कर चालक ट्रक लेकर पूर्णिया के लिए चला था, लेकिन इसके बाद वह गायब हो गया. ट्रक व रिफाइंड ऑयल की उन्होंने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. ट्रक चालक को कॉल करने पर उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था. इसके बाद उन्होंने अपने स्तर से छानबीन शुरू की. इसमें ट्रक चालक की संलिप्तता सामने आयी.

थानेदार सुनील कुमार रजक ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. ट्रक चालक के मोबाइल नंबर का सीडीआर व टावर लोकेशन के आधार पर पता लगाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version