शराबी पिता को पुत्र ने किया पुलिस के हवाले
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थानाक्षेत्र के सलेमपुर गांव में शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में शराबी पिता को पुत्र ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि हुई है. शराबी पिता की पहचान थानाक्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी भिखारी सहनी के रूप में […]
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थानाक्षेत्र के सलेमपुर गांव में शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में शराबी पिता को पुत्र ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि हुई है.
शराबी पिता की पहचान थानाक्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी भिखारी सहनी के रूप में की गयी. इस बाबत पुत्र संजय कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने बताया कि बुधवार को भाई के पुत्री की शादी होनी है. बरात के स्वागत की तैयारी की जा रही थी. इसी दौरान उसके पिता भिखारी सहनी शराब के नशे में परिवार के लोगों के साथ गाली-गलौज कर रहे थे.
मना करने पर जान मारने की नीयत से चाकू लेकर चला रहे थे. तंग आकर पुलिस को सूचना दी गयी. इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
सामाजिक दबाव के बाद गया छुड़ाने : इधर, गांव में सामाजिक दबाव मिलने पर शिकायतकर्ता पुत्र संजय कुमार ने शाम में थाना पहुंच पिता को छोड़ने की गुहार लगायी. लेकिन ओपी में तैनात पुलिस ने शराबी पिता को छोड़ने से इनकार कर दिया.