टैक्स वसूली को अटैच किया अकाउंट, नहीं मिली राशि
मुजफ्फरपुर : राज्य कर विभाग के लिए वैट टैक्स की दो करोड़ की वसूली मुसीबत बन गयी है. बार-बार नोटिस के बाद विभाग ने टैक्स बकाया रखने वाले 153 कारोबारियों में करीब 50 कारोबारियों का अकाउंट अटैच किया, लेकिन इनमें से कई कारोबारियों के अकाउंट में रुपये नहीं थे. अब विभाग ऐसे कारोबारियों के खिलाफ […]
मुजफ्फरपुर : राज्य कर विभाग के लिए वैट टैक्स की दो करोड़ की वसूली मुसीबत बन गयी है. बार-बार नोटिस के बाद विभाग ने टैक्स बकाया रखने वाले 153 कारोबारियों में करीब 50 कारोबारियों का अकाउंट अटैच किया, लेकिन इनमें से कई कारोबारियों के अकाउंट में रुपये नहीं थे. अब विभाग ऐसे कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मुख्यालय से निर्देश मांगा है. राज्य कर विभाग को मार्च तक बकाया टैक्स वसूल करने का निर्देश है, लेकिन कारोबारियों के टैक्स भुगतान नहीं करने से विभाग 50-60 लाख की वसूली ही कर पाया है.
राज्य कर विभाग के अपर आयुक्त ज्योतिंद्र कुमार ने कहा कि वैट के तहत बकाया वसूली के लिए कारोबारियों का अकाउंट अटैच किया जा रहा है. जिन कारोबारियों के अकाउंट में रुपये नहीं है, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. विभाग को इस महीने तक बकाया वसूली कर लेना है. इसके लिए उत्तर बिहार के सभी अंचलों को निर्देश जारी कर दिया गया है. बकाया रखने वाले वैसे कारोबारी जो सेंट्रल जीएसटी के वस्तु व सेवा कर विभाग में निबंधित हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.