profilePicture

छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास, विरोध करने पर परिजनों को भी पीटा

मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है. परिजन के विरोध करने पर आरोपित द्वारा मारपीट करने की भी बात सामने आयी है. इस बाबत रविवार को छात्रा से परिजनों थाने में लिखित शिकायत दी है. पुलिस इसके आधार पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2019 6:57 AM
मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है. परिजन के विरोध करने पर आरोपित द्वारा मारपीट करने की भी बात सामने आयी है. इस बाबत रविवार को छात्रा से परिजनों थाने में लिखित शिकायत दी है. पुलिस इसके आधार पर मामले की छानबीन में जुट गयी है.
पुलिस को दिये शिकायत में छात्रा के परिजनों ने बताया है कि आरोपित शनिवार की शाम उसके बच्ची को बहला-फुसला कर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. बच्ची के शोर मचाने पर लोगों के जुटने के बाद आरोपित वहां से भाग निकले.
इसके बाद जब उसने इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी, तो परिजनों ने शिकायत सुनने के बदले उन लोगों के साथ मारपीट की. पुलिस में शिकायत करने पर हत्या करने की धमकी भी दी. थानेदार सुनील कुमार रजक ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ है. पीड़िता की शिकायत की जांच की जा रही है.
रद्द रही नरकटियागंज सवार गाड़ी : फ्रेट कॉन्वॉय कोरिडोर के मद्देनजर रविवार को सुबह पांच बजे से आठ बजे तक ट्रेनों का परिचालन बंद रहा. इसके चलते सुबह से ही गाड़ी रद्द रही. इसमें गाड़ी संख्या 75238 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर डेमू व गाड़ी संख्या 75257/75260 मुजफ्फरपुर नरकटियागंज मुजफ्फरपुर डेमू रद्द रही.

Next Article

Exit mobile version