एसबीआइ ने मनाया 60वां स्थापना दिवस

मुजफ्फरपुर/मुशहरी: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) ने मंगलवार को अपना 60वां स्थापना दिवस बैंक दिवस धूम-धाम से मनाया. मौके पर एसबीआइ के अधिकारी ने रजवारा स्थित आंबेडकर बालिका आवासीय विद्यालय में छह वाटर प्यूरीफायर व छह फैन स्कूल प्रबंधन को सौंपा. रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर स्कूल के बच्चों ने उपस्थित अतिथियों का मन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2014 11:46 AM

मुजफ्फरपुर/मुशहरी: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) ने मंगलवार को अपना 60वां स्थापना दिवस बैंक दिवस धूम-धाम से मनाया. मौके पर एसबीआइ के अधिकारी ने रजवारा स्थित आंबेडकर बालिका आवासीय विद्यालय में छह वाटर प्यूरीफायर व छह फैन स्कूल प्रबंधन को सौंपा. रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर स्कूल के बच्चों ने उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया.

मौके पर डीजीएम दुष्मंत कुमार पांडा ने कहा कि बच्चों के बीच स्थापना दिवस मना कर वे काफी खुश हैं. उन्होंने कहा, बैंक केवल बैंकिंग ही नहीं करती, बल्कि सामाजिक कार्य भी करती है. उन्होंने स्कूल को भविष्य में मदद देने का आश्वासन दिया. आज देश वासियों के प्यार के कारण ही एसबीआइ के देशभर में ग्राहकों की संख्या करीब 21 करोड़ है. आरएम अजय कुमार पंडित ने कहा कि बैंक पीओ यहां के बच्चों को सामाजिक ज्ञान देंगे. एसडीओ (पूर्वी) सुनील कुमार ने बैंक की पहल को सार्थक बताया. अतिथि के रूप में मौजूद एसडीओ ने एसबीआइ के इस कदम सराहा. मौके पर मुख्य प्रबंधक (एडमिन) मनोज कुमार बीसेन, मुख्य प्रबंधक शिशिर कुमार, दीपक कुमार, कन्हैया, पुरुषोत्तम सहित कई लोग मौजूद थे.

ईमानदारी से कार्य करने की शपथ : डीजीएम ने मिठनपुरा स्थित आंचलिक कार्यालय में सभी कर्मियों को ईमानदारी से कार्य करने की शपथ दिलायी. साथ ही अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने को कहा. उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि बैंक को आगे बढ़ाने के लिए वह अपना पूरा सहयोग दें. एक जुलाई 1955 को एबसीआइ की स्थापना हुई थी. तब से बैंक अपने स्थापना दिवस बैंक दिवस के रूप मना रहा है. इस दौरान आंचलिक कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version