मोबाइल टावर पर फायरिंग, एक हिरासत में
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना के दादर स्थित एक मोबाइल कंपनी के टावर के पास मंगलवार की रात कुछ लोगों ने फायरिंग की. आवाज सुनकर मुहल्ले के लोग उठ गये. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची. फायरिंग के आरोप में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. इधर, हिरासत में लिए युवक के परिजन देर […]
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना के दादर स्थित एक मोबाइल कंपनी के टावर के पास मंगलवार की रात कुछ लोगों ने फायरिंग की. आवाज सुनकर मुहल्ले के लोग उठ गये. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची. फायरिंग के आरोप में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. इधर, हिरासत में लिए युवक के परिजन देर रात थाना पहुंचे.युवक को छोड़ने की मांग की. लोगों ने बताया कि हिरासत में लिया गया युवक एक शादी समारोह से लौट रहा था.
सिटी एसपी ने किया निरीक्षण, गायब मिले पदाधिकारी : सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह देर रात अहियापुर थाने पहुंचे. मौके से कई पदाधिकारी गायब मिले. स्टेशन डायरी अपडेट नहीं रहने पर उन्होंने फटकार लगायी. कई केसों की प्रगति नहीं होने पर आइओ को तलब किया.